जयपुर. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद (BJP protest against Bilawal Bhutto) बीजेपी देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो का विरोध जताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जो अमर्यादित बयान दिया है उसके लिए भुट्टो को सार्वजनिक मंच पर आकर माफी मांगनी चाहिए.
सतीश पूनिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत के बढ़ते रुतबे और कद के चलते सबसे ज्यादा पाकिस्तान के पेट में ही दर्द हो रहा है. इससे सबसे ज्यादा हताशा और निराशा जिसे हुई है वह पाकिस्तान को ही हुई है. भाजपा नेताओं ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पढ़ें. पाक मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी प्रदर्शन
पाकिस्तान के नेता मानसिक विकृत
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पाकिस्तान में नेता भी विकृत मानसिकता वाले ही हैं. बिलावल भुट्टो ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिस घृणा और बेहूदगी से अपनी बात रखी है वह बेहद शर्मनाक है. इसके लिए बिलावल भुट्टो को अंतरराष्ट्रीय मंच पर माफी मांगनी चाहिए. पूनिया ने कहा कि 16 दिसंबर भारतीय सेना के लिए एक गौरवशाली पल रहा है जिसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. शायद इस इतिहास को बिलावल भुट्टो भूल गए हैं कि किस तरह से भारत की पराक्रमी सेना ने पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.