ETV Bharat / state

सांसद जसकौर मीणा ने चाकसू में सड़क निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास, कांग्रेस विधायक पर कसा तंज

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:24 AM IST

दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा हाल ही दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. शुक्रवार को वो जयपुर के चाकसू क्षेत्र के दौरे पर थी. यहां उन्होंने चन्दलाई और चाकसू सहित अन्य स्थानों पर 48 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की गैर मौजूदगी को लेकर तंज भी कसा.

BJP MP Jaskaur Meena, Chaksu Jaipur News,  सड़कों का निर्माण कार्य
चाकसू में सांसद जसकौर मीणा ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

चाकसू (जयपुर). दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा हाल ही दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. शुक्रवार को वो चाकसू क्षेत्र के दौरे पर थी. यहां उन्होंने चन्दलाई और चाकसू सहित अन्य स्थानों पर 48 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान हुए एक कार्यक्रम में सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की गैर मौजूदगी को लेकर तंज कसा.

पढ़ें: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का सपना, कैटल फ्री होगा कोटा अपना...तैयारियों को लेकर देखें खास रिपोर्ट

कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की गैर मौजूदगी पर भी सांसद जसकौर मीणा ने विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिलान्यास की जा रही सड़क योजनाओं में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार का अंशदान है. फिर भी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का कार्यक्रम में नहीं पहुंचना चाकसू के लिए कांग्रेस मुक्त होने के संकेत है. हालांकि शिलान्यास पट्टीका पर विधायक सोलंकी का भी नाम अंकित था. वहीं, हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर दिए अपने बयान पर सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

चाकसू में सांसद जसकौर मीणा ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

इस मौके पर सांसद जसकौर मीणा ने राजस्थान सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 2 सालों के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं कराया है. इसके चलते क्षेत्र में सड़कों की भी हालत खराब है. इस मौके पर सांसद ने कृषि कानून को लेकर कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी कानून को लेकर निर्णय करेगी. वहीं, सासद ने खुद को भी किसान परिवार से बताते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र मे सबसे ज्यादा किसान हैं. ऐसे मे मेरी भावनाएं भी किसानों के साथ हैं. कार्यक्रम के दौरान सांसद मीणा ने पीडी खातों के मामले मे संरपचों का पक्ष करते हुए कहा कि सरकार पीडी खाते खोलकर संरपचों की गर्दन काटने जैसा काम कर रही है.

पढ़ें: अलवर: ESIC मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने तेज की तैयारी

इस दौरान भाजपा जयपुर देहात के जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम यादव, मंडल देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, समाजसेवी रामसिंह राजावत, भाजपा चाकसू से विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, पूर्व मडल अध्यक्ष राजाराम खींची, युवानेता पन्नालाल राणा, अर्जुनसिंह राजावत, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष राजेश खटाणा और सरपंच अध्यक्ष सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहें. भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामवतार बैरवा, नगर मण्डल अध्यक्ष रामधन मोड़ा, चन्दलाई सरपंच अनिरुद्ध सिंह और समाजसेवी रामसिंह राजावत ने सांसद जसकौर मीणा का स्वागत किया.

चाकसू (जयपुर). दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा हाल ही दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में है. शुक्रवार को वो चाकसू क्षेत्र के दौरे पर थी. यहां उन्होंने चन्दलाई और चाकसू सहित अन्य स्थानों पर 48 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान हुए एक कार्यक्रम में सांसद जसकौर मीणा ने कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की गैर मौजूदगी को लेकर तंज कसा.

पढ़ें: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का सपना, कैटल फ्री होगा कोटा अपना...तैयारियों को लेकर देखें खास रिपोर्ट

कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की गैर मौजूदगी पर भी सांसद जसकौर मीणा ने विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिलान्यास की जा रही सड़क योजनाओं में 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार का अंशदान है. फिर भी विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का कार्यक्रम में नहीं पहुंचना चाकसू के लिए कांग्रेस मुक्त होने के संकेत है. हालांकि शिलान्यास पट्टीका पर विधायक सोलंकी का भी नाम अंकित था. वहीं, हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर दिए अपने बयान पर सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

चाकसू में सांसद जसकौर मीणा ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

इस मौके पर सांसद जसकौर मीणा ने राजस्थान सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 2 सालों के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं कराया है. इसके चलते क्षेत्र में सड़कों की भी हालत खराब है. इस मौके पर सांसद ने कृषि कानून को लेकर कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की गठित कमेटी कानून को लेकर निर्णय करेगी. वहीं, सासद ने खुद को भी किसान परिवार से बताते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र मे सबसे ज्यादा किसान हैं. ऐसे मे मेरी भावनाएं भी किसानों के साथ हैं. कार्यक्रम के दौरान सांसद मीणा ने पीडी खातों के मामले मे संरपचों का पक्ष करते हुए कहा कि सरकार पीडी खाते खोलकर संरपचों की गर्दन काटने जैसा काम कर रही है.

पढ़ें: अलवर: ESIC मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने तेज की तैयारी

इस दौरान भाजपा जयपुर देहात के जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम यादव, मंडल देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, समाजसेवी रामसिंह राजावत, भाजपा चाकसू से विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, पूर्व मडल अध्यक्ष राजाराम खींची, युवानेता पन्नालाल राणा, अर्जुनसिंह राजावत, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष राजेश खटाणा और सरपंच अध्यक्ष सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहें. भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामवतार बैरवा, नगर मण्डल अध्यक्ष रामधन मोड़ा, चन्दलाई सरपंच अनिरुद्ध सिंह और समाजसेवी रामसिंह राजावत ने सांसद जसकौर मीणा का स्वागत किया.

Last Updated : Jan 23, 2021, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.