जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. जिसके चलते अब प्रदेश भाजपा(BJP) के सभी 7 अग्रिम मोर्चा अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर राजस्थान सरकार (rajasthan government) की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं.
मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद हाथ में लिए कार्यक्रम...
जहां भाजपा ने 1 महीने के अंंदर अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी महिला और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर मोर्चा संगठन का जिला स्तर तक विस्तार कर दिया गया है. अब इन जिला अध्यक्षों को टास्क दिया जा रहा है. इसी कड़ी में 7 जून को किसान मोर्चा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिला स्तर पर मोर्चा अध्यक्ष कलेक्टर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देंगे. जिसमें किसानों के बिजली की बिल माफी और हाल ही में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की जाएगी. कार्यक्रम की घोषणा जल्द होने की संभावना है. वहीं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद मोर्चा अपने कार्यक्रम घोषित करेगा.
पढ़ें: मंत्री ने स्वीकारा : कोरोना से मौत लेकिन डेथ सर्टिफिकेट पर कोई और कारण, कहा- केंद्र बनाए गाइडलाइन
कोरोना में सेवा कार्य में जुटे, अपनों को भी खोया, अब सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल...
कोरोना की दूसरी लहर में भाजपा 'सेवा ही संगठन अभियान' के तहत सेवा कार्यों में जुटी रही. मोर्चे से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता बूथ तक पहुंचकर पीड़ितों की मदद ने लगे रहे. इस दौरान राजस्थान भाजपा(bjp rajasthan) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते करीब 600 पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपनी जान भी गवाई. लेकिन अब कोरोना संक्रमण(corona infection) का असर कम होने के बाद भाजपा विपक्ष के रूप में अपनी गतिविधियां बढ़ाएगी. यही कारण है कि मोर्चे अपने अपने कार्यक्रम बना रहे हैं. इस बीच पार्टी के स्तर पर कोरोना से अपनी जान गवा चुके कार्यकर्ताओं के पीड़ित परिवार जनों की आर्थिक और सामाजिक सहायता को लेकर प्रस्ताव बन रहा है. जिसमें पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की भूमिका तय की जा रही है, ताकि इन पीड़ित परिवारों की भी मदद पार्टी स्तर पर हो.