जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर नव मतदाता अभियान के पोस्टर को लांच किया. इस दौरान उन्होंने कहा, पार्टी नव मतदाता अभियान के जरिए पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़े मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करेगी. पुनिया ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि राजस्थान के करीब 1,100 किलोमीटर बॉर्डर क्षेत्र में बसे गांव में युवा मोर्चा की टीम पहुंचे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 21 से 23 जनवरी तक पार्टी के कार्यकर्ता बॉर्डर इलाके वाले गांव में निवास करेंगे और युवाओं को पार्टी की नीति-रीति के बारे में समझाएंगे.
टटोलेंगे नब्ज़: सतीश पूनिया ने कहा कि इस अभियान के जरिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों की दिनचर्या, उनकी समस्या और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाएंगे. साथ ही वहां के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए का काम किया जाएगा. बीजेपी नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम वाइब्रेंट बॉर्डर विजिट यानी जीवन सीमा ग्राम दर्शन रखा गया है. तीन दिन तक कार्यकर्ता बॉर्डर गांव में रहेंगे और वहां व्यवस्था और हालातों पर रिपोर्ट तैयार करेंगे.
पूनिया भी जाएंगे बॉर्डर विलेज: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नव मतदाता अभियान के पोस्टर लांच के मौके पर कहा, वह भी बॉर्डर के पास बसे गांव में जाएंगे. उन्होंने कहा कि शनिवार को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ वह पाकिस्तान बॉर्डर खाजूवाला के पास जाएंगे. यहां वह रात्रि विश्राम भी करेंगे. पूनिया ने बताया कि वह बीएसएफ पोस्ट भी जाएंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें: BJP Mission 2023: प्रदेश के 20 लाख नए मतदाताओं पर भाजपा की नजर, चला रही नव मतदाता अभियान
बता दें कि राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. साल 2018 की हार को भूलाकर बीजेपी इस बार नई रणनीति के तहत चुनवी कैंपेन शुरू कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी अब उस क्षेत्र में भी युवा मोर्चा की टीम को भेज रही है, जहां से अब तक बीजेपी को कोई खास वोट नहीं मिल रहा था. नव मतदाता अभियान के जरिए 21 से 23 जनवरी तक बीजेपी युवा मोर्चा सीमावर्ती गांव में अपना डेरा जमाएगा, यहां से लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे.