जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में भाजपा महिला किसान समिति किसानों से जुड़े मामले में प्रदेश सरकार की पोल खोलेगी. इसके लिए बकायदा भाजपा किसान महिला समिति अभियान चलाएगी. उस दौरान ऐसे किसानों को चिन्हित किया जाएगा जो सरकारी सूची में तो किसान कर्ज माफी पा चुके हैं लेकिन हकीकत में उन्हें इसका लाभ नहीं मिला.
वहीं अभियान के दौरान किसानों में जन जागरण कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की जानकारी दी जाएगी और यह भी देखा जाएगा कि इस योजना के पात्र किसानों के नाम अब तक केंद्र सरकार के पास पहुंचे या नहीं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई अखिल भारतीय भाजपा महिला किसान समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
समिति की प्रदेश संयोजिका शीला धाभाई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि समिति हर जिले पर इस अभियान के लिए एक वरिष्ठ महिला भाजपा नेत्री को नियुक्त करेगी,जो अभियान की मॉनिटरिंग कर इसे गति देने का काम करेगी. शील धाभाई के अनुसार प्रदेश स्तर पर लोकसभा चुनाव से पहले इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा ताकि गहलोत सरकार की झूठी घोषणाओं से भ्रमित किसान को कांग्रेस के असली चेहरे का पता चल सके .