ETV Bharat / state

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार आज, जोशी-राठौड़ बोले- युवाओं और अनुभवी का समावेश वाला होगा मंत्रिमंडल - cabinet expansion

प्रदेश में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होगा. विस्तार से पहले भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे. इस दौरानल उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल में युवाओं और अनुभव का समावेश का होगा, जो राजस्थान के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.

BJP Leaders Reaction on Rajasthan Cabinet
BJP Leaders Reaction on Rajasthan Cabinet
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 6:29 PM IST

भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार पर बोली भाजपा

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर 3:15 बजे होने जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले तमाम भाजपा विधायकों को पार्टी कार्यालय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. विधायकों का भाजपा मुख्यालय पर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में युवाओं और अनुभव का समावेश का होगा, जो राजस्थान के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.

प्रभावी मंत्रिमंडल जल्द देखने को मिलेगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार था वह खत्म हो गया है. 3:15 बजे सरकार अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करने जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार की संख्या को लेकर कहा कि जो भी जानकारी है वह राजभवन में जाने के बाद पुख्ता हो जाएगी. कितने लोग शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं, कौन-कौन विधायक मंत्री की शपथ ले रहे हैं?. जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, महिला, युवा और किसान. इन चारों जातियों के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है.

पढ़ें. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार : प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर बोलीं- सबका समावेश वाला होगा मंत्रिमंडल

उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार थी, वह 5 साल तक के लिए चुनी गई, लेकिन सिर्फ 5 महीने में जनता के बीच में काम किया. आखिरी के महीने में जनता के बीच चला जाने और सिर्फ दिखाने के लिए काम किया, लेकिन यहां भजनलाल सरकार को बने एक महीना भी नहीं हुआ, लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई ऐतिहासिक निर्णय ले चुके हैं. आने वाले समय में मंत्रिमंडल गठन के साथ निश्चित रूप से एक विकसित भारत प्रगतिशील, विकसित, सशक्त, समृद्ध राजस्थान दिशा में काम करती हुई दिखाई देगी.

जोशी ने कहा कि राजस्थान कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर ओर भी कई निर्णय जल्द लिए जाएंगे. सीपी जोशी ने कहा कि करणपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. वहां पर बहुत बड़े परिवार ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे यह संकेत है कि वहां पर भी कमल खिलने वाला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ये सब कांग्रेस पार्टी में होता है कि हाई कमान ही सब कुछ तय करता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं होता. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने मैंडेट दिया है, प्रभावी मंत्रिमंडल जल्द देखने को मिलेगा.

पढ़ें. राजस्थान की इकोनॉमी पहुंचेगी 350 बिलियन डॉलर तक, खुलेंगे तरक्की के अवसर : अर्जुन राम मेघवाल

युवाओं और अनुभव का समावेश होगा : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कि अब मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंस खत्म हो गया है. कुछ घंटे बाद भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल का चेहरा आपके सबके सामने होगा. युवा और अनुभवी का समावेश होगा. राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री बनने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा "मैं पराजित व्यक्ति हूं, मंत्री बनना मेरा अधिकार नहीं है. बीजेपी कार्यालय में नए मंत्रियों को मैं बधाई देने आया हूं. भजनलाल सरकार का संतुलित मंत्रिमंडल होगा."

भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार पर बोली भाजपा

जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर 3:15 बजे होने जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले तमाम भाजपा विधायकों को पार्टी कार्यालय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है. विधायकों का भाजपा मुख्यालय पर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में युवाओं और अनुभव का समावेश का होगा, जो राजस्थान के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.

प्रभावी मंत्रिमंडल जल्द देखने को मिलेगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इंतजार था वह खत्म हो गया है. 3:15 बजे सरकार अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करने जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार की संख्या को लेकर कहा कि जो भी जानकारी है वह राजभवन में जाने के बाद पुख्ता हो जाएगी. कितने लोग शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं, कौन-कौन विधायक मंत्री की शपथ ले रहे हैं?. जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ चार जातियां हैं, गरीब, महिला, युवा और किसान. इन चारों जातियों के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है.

पढ़ें. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार : प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर बोलीं- सबका समावेश वाला होगा मंत्रिमंडल

उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार थी, वह 5 साल तक के लिए चुनी गई, लेकिन सिर्फ 5 महीने में जनता के बीच में काम किया. आखिरी के महीने में जनता के बीच चला जाने और सिर्फ दिखाने के लिए काम किया, लेकिन यहां भजनलाल सरकार को बने एक महीना भी नहीं हुआ, लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई ऐतिहासिक निर्णय ले चुके हैं. आने वाले समय में मंत्रिमंडल गठन के साथ निश्चित रूप से एक विकसित भारत प्रगतिशील, विकसित, सशक्त, समृद्ध राजस्थान दिशा में काम करती हुई दिखाई देगी.

जोशी ने कहा कि राजस्थान कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर ओर भी कई निर्णय जल्द लिए जाएंगे. सीपी जोशी ने कहा कि करणपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. वहां पर बहुत बड़े परिवार ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे यह संकेत है कि वहां पर भी कमल खिलने वाला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बार-बार दिल्ली जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ये सब कांग्रेस पार्टी में होता है कि हाई कमान ही सब कुछ तय करता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं होता. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने मैंडेट दिया है, प्रभावी मंत्रिमंडल जल्द देखने को मिलेगा.

पढ़ें. राजस्थान की इकोनॉमी पहुंचेगी 350 बिलियन डॉलर तक, खुलेंगे तरक्की के अवसर : अर्जुन राम मेघवाल

युवाओं और अनुभव का समावेश होगा : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कि अब मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंस खत्म हो गया है. कुछ घंटे बाद भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल का चेहरा आपके सबके सामने होगा. युवा और अनुभवी का समावेश होगा. राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री बनने की अटकलों को खारिज किया. उन्होंने कहा "मैं पराजित व्यक्ति हूं, मंत्री बनना मेरा अधिकार नहीं है. बीजेपी कार्यालय में नए मंत्रियों को मैं बधाई देने आया हूं. भजनलाल सरकार का संतुलित मंत्रिमंडल होगा."

Last Updated : Dec 30, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.