जयपुर. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला तेज कर दिया है. खासतौर पर गांधी के जयपुर सभा के दौरान दिए गए दो हिंदुस्तान वाले बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान में लोकसभा के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी सही कहते हैं कि दो हिंदुस्तान है. उनके अनुसार एक हिंदुस्तान उस समय था. जब कांग्रेस की सरकार थी और हर घर में बिजली नहीं थी. हर व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट नहीं था और आज दूसरा हिंदुस्तान है. जब 90 प्रतिशत लोगों के पास बैंक अकाउंट है और हर घर में बिजली है, साथ ही सुरक्षा कवच की भी पूरी गारंटी है.
त्रिवेदी ने कहा कांग्रेस सरकार के समय एक हिंदुस्तान था. जब अपने पड़ोसी और छोटे मुल्क पाकिस्तान के हमलों पर भयभीत रहता था. आज एक हिंदुस्तान है, जो पाकिस्तान की आतंकी हमलों का उनके घर में घुस कर जवाब देता है.
जयपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर भी तंज कसा और शायराना अंदाज में कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि 100 दिन में प्रदेश में नौजवान हैरान, किसान परेशान, रोगी हलकान और महाराणा प्रताप की जगह हुआ अकबर महान, बस 100 दिन में प्रदेश में यही हुआ है काम.