जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान के राजपूत समाज में काफी आक्रोश है. हत्याकांड को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह हत्याकांड नहीं वर्तमान सरकार के मुंह पर तमाचा है. समाज के कार्यकर्ता की हत्या होना सरकार के माथे पर कलंक है. राठौड़ ने मांग उठाई कि इस हत्याकांड की जांच एनआईए करे. इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा. इस गैंग ने आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को भी धमकी दे रखी है. राठौड़ ने कहा कि पीड़ित परिवार की जो मांग है, उसके तहत मुआवजा और नौकरी दी जाए.
राठौड़ ने की ये मांग: राठौड़ ने कहा कि संपत नेहरा की अंतरराष्ट्रीय गैंग से दर्जनों बार धमकियां मिली और सुखदेव सिंह ने सुरक्षा की गुहार लगाई. बावजूद इसके उनको सुरक्षा नहीं मिली. हमलावरों ने ऐलानियां धमकी देकर उसको अंजाम दिया. राजस्थान में यह पहली घटना नहीं राजू ठेहट और जघीना हत्याकांड में भी ऐलानियां हत्याएं हुई हैं. पिछले 5 सालों में अनगिनत हत्याएं हुई हैं, जो सुनियोजित तरीके से गैंगस्टर ने की है. राजस्थान में पिछले 5 साल में रंगदारी वसूली का अनवरत सिलसिला जारी रहा. प्रदेश में पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है.
पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच करेगी SIT, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा जिम्मा
राठौड़ ने कहा कि हत्याकांड के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हुए है. मेरी मांग है इस हत्याकांड की जांच एनआईए करे. इस गैंग ने आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों को भी धमकी दे रखी है. पीड़ित परिवार की जो मांग है, उसके तहत मुआवजा और नौकरी दी जाए. नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है. इसके साथ ही राठौड़ ने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.
पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया सुरक्षा मामले को: राठौड़ ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को डेढ़ साल से जान से मारने की विदेशी नंबरों से भी लगातार धमकी मिल रही थी. उन्होंने न केवल सार्वजनिक तौर पर बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी राजस्थान पुलिस को व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी कई बार सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जयपुर के श्याम नगर पुलिस थाने में मार्च 2022 को मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने इसको गंभीरता से नहीं लिया.
पढ़ें: गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बंद रहे बाजार, आरोपियों का एनकाउंटर और बुलडोजर से घर तोड़ने की मांग
राठौड़ ने कहा कि पंजाब पुलिस ने 14 फरवरी, 2023 को राजस्थान पुलिस को हत्या की साजिश रचे जाने के लिखित इनपुट भेजकर अलर्ट कर दिया था कि बठिंडा जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा ने एके-47 का इंतजाम कर लिया है. तत्पश्चात् कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस व एसओजी राजस्थान जयपुर की ओर से 14 मार्च, 2023 को गैंगस्टर संपत नेहरा द्वारा गोगामेड़ी को जान से मारने की भी सूचना के लिए एडीजी, (आसूचना एवं सुरक्षा), राजस्थान को पत्र लिखा गया था, लेकिन बार-बार सुरक्षा मांगने के बावजूद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई.
राठौड़ ने कहा कि जिसका ही नतीजा निकला कि बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या कर डाली और फरार हो गए. राठौड़ ने सवाल उठाया कि पुलिस आखिर मुख्य सरगना को पकड़ने में क्यों फेल हो जाती है? समाज के कार्यकर्ता की हत्या होना सरकार के माथे पर कलंक है. बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर के श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में घुसकर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी.