जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को राजधानी जयपुर के दौरे पर रहे, जहां से उन्होंने जन आक्रोश यात्रा (BJP Jan Aakrosh Yatra) शुरू करते हुए 51 चुनावी रथ रवाना किए. यह रथ एक तरह से राजस्थान में भाजपा का 2023 के चुनाव का बिगुल है.
इधर कांग्रेस पार्टी भी राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी बीच भाजपा की रथ यात्रा शुरू हुई तो मंत्री अशोक चांदना ने जेपी नड्डा को अपना रथ लेकर गांव ले जाने कि नसीहत दी है. मंत्री चांदना ने कहा कि भाजपा आज अपने रथ रवाना कर रही है, उसमें कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि प्रदेश की जनता ने 2018 में भाजपा का रथ राजस्थान से रवाना कर दिया था और अब देश की जनता आगे बढ़ते हुए 2024 में देश से उनका रथ रवाना कर देगी.
पढ़ें : राजस्थान में गरजे नड्डा, कहा- वादा पूरा करना तो छोड़िए...कांग्रेस ने केवल योजनाओं के नाम बदले
चांदना ने कहा कि देश की जनता आज महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. चारों ओर नफरत फैल रही है, भाई का भाई के प्रति क्या हाल है वह सबके सामने है. अब जनता को उनका रथ रवाना (Minister Ashok Chandna Targets JP Nadda) कर देना चाहिए और जेपी नड्डा को अपना रथ लेकर अपने गांव चले जाना चाहिए. अशोक चांदना ने कहा कि प्रदेश की जनता उनका रथ रवाना कर चुकी है. बस अब देश से भाजपा के रथ का हमेशा के लिए रवाना होना बाकी है, जो इस बार 2024 में जनता कर देगी.