ETV Bharat / state

सचिन पायलट के बगावती सुर के बाद मंगलवार को 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में दिखी BJP, देखिए क्या कुछ हुआ दिन भर

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के ऊपर छाए संकट के बादलों पर भारतीय जनता पार्टी 'इंतजार करो और देखो' की मुद्रा में मंगलवार को दिखी. हालांकि, पर्दे के पीछे निर्दलीय विधायकों और असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों से बीजेपी संपर्क साधने का काम करती रही. मंगलवार को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

rajasthan political crisis, राजस्थान की राजनीति
मंगलवार को 'वेट एंड वॉच' की मुद्रा में दिखी BJP और RLP
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 3:36 AM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को बीजेपी और RLP के नेता भी काफी सक्रिय नजर आए. हालांकि बीजेपी और RLP नेता फिलहाल 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है. पर्दे के पीछे निर्दलीय विधायकों और असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधने का काम जारी रहा. मंगलवार को आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो वहीं बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक में शामिल हुए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रेस कांफ्रेस करते हुए
सुबह 10 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बात की. कटारिया ने कहा कि देखेंगे कि कांग्रेस के खेमे के पास कितने विधायकों का समर्थन है और सब कुछ साफ होने के बाद ही पार्टी अपना अगला कदम उठाएगी.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ईटीवी भारत से बातचीत
इसके बाद करीब 12 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक शुरू हुई पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश परी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल रहे. कुछ ही देर बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल भी बैठक में आ गए और इन नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक मंत्रणा चलती रही.

वहीं श्याम 6:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी इस बैठक में शामिल हुए. इस बीच हनुमान बेनीवाल, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजन राठौड़ मीडिया से मुखातिब हुए.

हनुमान बेनिवाल से ईटीवी भारत से बातचीत
सतीश पूनिया ने सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाए जाने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा और यह भी कह दिया कि अब राजस्थान में कांग्रेस अनाथ हो गई है और कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों के वायरल वीडियो को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा और कहां कि अब सरकार विधायकों को जबरन धमकाने का काम कर रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो वह मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा मैं अपना बहुमत साबित करेंउसके बाद ही मंत्रिमंडल का झुनझुना सबमें बांटे.
ओम माथुर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए

10 से 12 कांग्रेसी विधायक संपर्क में- बेनीवाल
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां की अब भी पायलट सहित 10 से 12 कांग्रेसी विधायक उनसे संपर्क में है. साथ ही यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जो विधायक बीजेपी और आरएलपी के साथ दिखी रहे हैं और यदि जो टेस्ट हो गया तो मन की आवाज सुनकर 110 विधायक तक हमें वोट दे सकते हैं. सचिन पायलट का हाल ही में शामिल होना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन संपर्क में कई विधायक है. उन्होंने कहा कि उनका पहला मकसद प्रदेश में गहलोत सरकार गिराना है.

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला और यह भी कहा कि अब प्रदेश सरकार का आखिरी षड्यंत्र एसओजी के माध्यम से सचिन पायलट को गिरफ्तार करवाकर प्रताड़ित करना होगा.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की एंट्री-
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की भी मंगलवार को जयपुर में एंट्री हुई. माथुर इस दौरान मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में माथुर ने यह भी कहा कि भाजपा के द्वार पायलट के लिए खुले हैं लेकिन पायलट अभी कांग्रेस पार्टी में ही है और केवल पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री का पद उनसे छीना गया है इसमें आगे क्या स्थिति रहती है उसके बाद ही भाजपा अपनी रणनीति तय करेगी.

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को बीजेपी और RLP के नेता भी काफी सक्रिय नजर आए. हालांकि बीजेपी और RLP नेता फिलहाल 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है. पर्दे के पीछे निर्दलीय विधायकों और असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों से संपर्क साधने का काम जारी रहा. मंगलवार को आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो वहीं बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर भी पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक में शामिल हुए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रेस कांफ्रेस करते हुए
सुबह 10 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बात की. कटारिया ने कहा कि देखेंगे कि कांग्रेस के खेमे के पास कितने विधायकों का समर्थन है और सब कुछ साफ होने के बाद ही पार्टी अपना अगला कदम उठाएगी.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ईटीवी भारत से बातचीत
इसके बाद करीब 12 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक शुरू हुई पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सतीश परी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल रहे. कुछ ही देर बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल भी बैठक में आ गए और इन नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक मंत्रणा चलती रही.

वहीं श्याम 6:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी इस बैठक में शामिल हुए. इस बीच हनुमान बेनीवाल, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजन राठौड़ मीडिया से मुखातिब हुए.

हनुमान बेनिवाल से ईटीवी भारत से बातचीत
सतीश पूनिया ने सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाए जाने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा और यह भी कह दिया कि अब राजस्थान में कांग्रेस अनाथ हो गई है और कांग्रेस सरकार की विदाई का समय आ गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायकों के वायरल वीडियो को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा और कहां कि अब सरकार विधायकों को जबरन धमकाने का काम कर रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो वह मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा मैं अपना बहुमत साबित करेंउसके बाद ही मंत्रिमंडल का झुनझुना सबमें बांटे.
ओम माथुर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए

10 से 12 कांग्रेसी विधायक संपर्क में- बेनीवाल
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां की अब भी पायलट सहित 10 से 12 कांग्रेसी विधायक उनसे संपर्क में है. साथ ही यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में जो विधायक बीजेपी और आरएलपी के साथ दिखी रहे हैं और यदि जो टेस्ट हो गया तो मन की आवाज सुनकर 110 विधायक तक हमें वोट दे सकते हैं. सचिन पायलट का हाल ही में शामिल होना से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन संपर्क में कई विधायक है. उन्होंने कहा कि उनका पहला मकसद प्रदेश में गहलोत सरकार गिराना है.

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला और यह भी कहा कि अब प्रदेश सरकार का आखिरी षड्यंत्र एसओजी के माध्यम से सचिन पायलट को गिरफ्तार करवाकर प्रताड़ित करना होगा.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की एंट्री-
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर की भी मंगलवार को जयपुर में एंट्री हुई. माथुर इस दौरान मौजूदा सियासी घटनाक्रम को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में माथुर ने यह भी कहा कि भाजपा के द्वार पायलट के लिए खुले हैं लेकिन पायलट अभी कांग्रेस पार्टी में ही है और केवल पीसीसी चीफ और उपमुख्यमंत्री का पद उनसे छीना गया है इसमें आगे क्या स्थिति रहती है उसके बाद ही भाजपा अपनी रणनीति तय करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.