ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल', इन मुद्दों पर घेरेगी भाजपा

राजस्थान में भाजपा शनिवार से गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जयपुर मु्ख्यालय से करेंगे. इस दौरान कई गलत नीतियों के मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरा जाएगा.

BJP will launch halla bol program
राजस्थान में बीजेपा का हल्ला बोल कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2023, 9:52 AM IST

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ और ज्यादा मुखर होकर चुनावी मैदान में उतर रही है. शनिवार को भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने जा रही है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को एलईडी रथ रवाना किए गए तो वहीं शनिवार को पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.

ये रहेंगे हल्ला बोल के मुद्दे : बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के ये पांच साल कुशासन के रहे हैं. इस हल्ला बोल कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन मुद्दों में पेपर लीक, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी, कानून-व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन कुर्क, किसानों की आत्महत्या व महंगाई जैसे मुद्दें शामिल हैं. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएएस जैसी परीक्षा की पारदर्शिता को समाप्त कर अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी है. उन्होंने ऐसा कर के युवाओं के साथ धोखा किया है. ऐसे में प्रदेश के युवा और किसान साथी इस हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

भाजपा मुख्यालय से होगा आगाज : हल्ला बोल कार्यक्रम का आगाज प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. इस दौरान प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर गहलोत सरकार की नाकामियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. साथ ही पार्टी सरकार की नीतियों और नाकामियों को लेकर आमजनता के बीच जाएगी. इसको लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथों को रवाना किया था. इन रथों पर लगी LED के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं के साथ भाजपा की रीति, नीति और संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही गहलोत सरकार की नाकामियों को भी वीडियो के जरिए दिखाया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ और ज्यादा मुखर होकर चुनावी मैदान में उतर रही है. शनिवार को भाजपा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने जा रही है. पार्टी की ओर से शुक्रवार को एलईडी रथ रवाना किए गए तो वहीं शनिवार को पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू करने जा रही है.

ये रहेंगे हल्ला बोल के मुद्दे : बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के ये पांच साल कुशासन के रहे हैं. इस हल्ला बोल कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन मुद्दों में पेपर लीक, बेरोजगारी, किसान कर्ज माफी, कानून-व्यवस्था, तुष्टिकरण, महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, किसानों की जमीन कुर्क, किसानों की आत्महत्या व महंगाई जैसे मुद्दें शामिल हैं. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएएस जैसी परीक्षा की पारदर्शिता को समाप्त कर अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी है. उन्होंने ऐसा कर के युवाओं के साथ धोखा किया है. ऐसे में प्रदेश के युवा और किसान साथी इस हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

भाजपा मुख्यालय से होगा आगाज : हल्ला बोल कार्यक्रम का आगाज प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. इस दौरान प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर गहलोत सरकार की नाकामियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. साथ ही पार्टी सरकार की नीतियों और नाकामियों को लेकर आमजनता के बीच जाएगी. इसको लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए एलईडी रथों को रवाना किया था. इन रथों पर लगी LED के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं के साथ भाजपा की रीति, नीति और संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही गहलोत सरकार की नाकामियों को भी वीडियो के जरिए दिखाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.