चाकसू (जयपुर). भारतीय जनता पार्टी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जयपुर जिले के चाकसू में भी भाजपाईयों ने का पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर मंडलों में बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रमों में शामिल हुए.
इस मौके पर चाकसू के बूथ नंबर 85 पर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने मुख्यालय पर पार्टी झंडा फहराया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, मंडल अध्यक्ष केदार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के उपरांत सभी भाजपा नेताओं कार्यकर्ता ने वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना.
इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 6 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. इसके बाद साल 1984 में 2 सीट के साथ पार्टी का राजनीतिक दौर शुरू हुआ, जो त्याग, बलिदान, कड़ी मेहनत और समर्पण से कार्यकर्ताओं की बदौलत आगे बढ़ता गया. उन्होंने कहा कि आज भारत का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी के पूर्ण बहुमत की सरकार कर रही है.
पढ़ेंः Journey of BJP : भाजपा की राजनीतिक यात्रा, दो से 303 तक का 'सफर'
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, विधानसभा संयोजक सरदार सुरेंद्र सिंह, चाकसू मण्डल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मुकेश राष्ट्रवादी, एडवोकेट सुरेंद्र बैरवा, लालाराम सैनी, पार्षद दिनेश शर्मा पार्षद, श्याम शर्मा, केबी शर्मा, अर्जुनसिंह राजावत, मोहित अग्रवाल, सभी बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी सयोजक पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.