ETV Bharat / state

खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- पीएम मोदी को लेकर दिया गया बयान उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचायक - Targeted at Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा पूरी आक्रामक है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.

खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा
खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 6:19 PM IST

खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा

जयपुर. राजस्थान के चुनावी वैतरणी पार करने के लिए सभी सियासी दलों के सूरमाओं ने पूरा दमखम लगा दिया है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक भी इलेक्शन कैंपेन में एक-दूसरे पर शब्द बाण चला रहे हैं. कांग्रेस ने भी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र को लॉन्च किया. इस दौरान खड़गे ने जाति जनगणना को देश हित में बताते हुए कहा कि न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में जाति जनगणना की बात करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

खड़गे ने पीएम मोदी को झूठ का सरदार बताया तो बीजेपी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस को हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर दिया गया उनका बयान उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचायक है. जातिगत जनगणना की बात करने वालों को पता नहीं है कि राज्य को ये अधिकार नहीं है.

पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- "वो झूठों के सरदार हैं"

बौद्धिक क्षमता का परिचायक: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अपनी अप्रत्याशित हार को देखते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना संतुलन खो दिया है और जिन्होंने संतुलन खो दिया हो वह इस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं . शेखावत ने कहा कि खड़गे से और अपेक्षा की भी क्या की जा सकती है. प्रधानमंत्री को लेकर दिया गया उनका बयान उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और उसे संवैधानिक दर्जे वाले आयोग पर कांग्रेस इस तरह से सवाल खड़े कर रही है .उन्होंने कहा कि खड़गे को यह पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं और बोलते-बोलते अपनी बात से पलट जाते हैं.

खड़गे पर साधा निशाना: गजेंद्र सिंह ने खड़गे पर हमला करते हुए बोला कि जातिगत जनगणना की बात वो कर रहे हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि ये अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है. बता दें कि खड़गे ने कहा था कि जाति जनगणना जरुरी है , सरकार बनने पर राज्यों और देश में जातिगत जनगणना होगी. इसके साथ खड़गे ने कहा था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. वो घांची (तेली) समाज से आते हैं. घांची (तेली) पहले पिछड़े वर्ग में नहीं थे. जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने तो आहिस्ता से उन्होंने इस जाति को पिछड़ा वर्ग में डाल दिया. आप पिछड़ों के बारे में कुछ नहीं समझते. समानता की बात करते हैं तो ऐसा क्यों किया ? पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलना जानते हैं वो झूठों के सरदार हैं' .

पढ़ें:राजस्थान में राहुल गांधी बोले- 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया'

अल्पसंख्यक कांग्रेस की पसंद: बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि जातिगत जनगणना हो उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है , क्योंकि सरकार तो कांग्रेस की बननी नहीं है, हार दिखाई दे रही है इसलिए वो इस तरह से बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन 55 साल देश में राज किया तो क्या किया. उन्होंने कहा कि OBC के साथ अन्याय करने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने किया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने मंत्रिमंडल में एक भी मंत्री ओबीसी का बनाया ? कभी ओबीसी को कोई लाभ दिया, नहीं दिया और आज उनको ओबीसी याद आ रहा है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस का ओबीसी के प्रति रवैया क्या है सबको पता है, लोग जानते हैं. उस समय राजीव गांधी काका कालेलकर की सिफारिशें स्वीकार कर लेते तो ओबीसी की तरक्की हो सकती थी.

खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा

जयपुर. राजस्थान के चुनावी वैतरणी पार करने के लिए सभी सियासी दलों के सूरमाओं ने पूरा दमखम लगा दिया है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक भी इलेक्शन कैंपेन में एक-दूसरे पर शब्द बाण चला रहे हैं. कांग्रेस ने भी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र को लॉन्च किया. इस दौरान खड़गे ने जाति जनगणना को देश हित में बताते हुए कहा कि न केवल राजस्थान में बल्कि पूरे देश में जाति जनगणना की बात करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.

खड़गे ने पीएम मोदी को झूठ का सरदार बताया तो बीजेपी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस को हार साफ़ दिखाई दे रही है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर दिया गया उनका बयान उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचायक है. जातिगत जनगणना की बात करने वालों को पता नहीं है कि राज्य को ये अधिकार नहीं है.

पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- "वो झूठों के सरदार हैं"

बौद्धिक क्षमता का परिचायक: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अपनी अप्रत्याशित हार को देखते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना संतुलन खो दिया है और जिन्होंने संतुलन खो दिया हो वह इस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं . शेखावत ने कहा कि खड़गे से और अपेक्षा की भी क्या की जा सकती है. प्रधानमंत्री को लेकर दिया गया उनका बयान उनकी बौद्धिक क्षमता का परिचायक है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और उसे संवैधानिक दर्जे वाले आयोग पर कांग्रेस इस तरह से सवाल खड़े कर रही है .उन्होंने कहा कि खड़गे को यह पता नहीं होता कि वह क्या बोल रहे हैं और बोलते-बोलते अपनी बात से पलट जाते हैं.

खड़गे पर साधा निशाना: गजेंद्र सिंह ने खड़गे पर हमला करते हुए बोला कि जातिगत जनगणना की बात वो कर रहे हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि ये अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है. बता दें कि खड़गे ने कहा था कि जाति जनगणना जरुरी है , सरकार बनने पर राज्यों और देश में जातिगत जनगणना होगी. इसके साथ खड़गे ने कहा था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. वो घांची (तेली) समाज से आते हैं. घांची (तेली) पहले पिछड़े वर्ग में नहीं थे. जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने तो आहिस्ता से उन्होंने इस जाति को पिछड़ा वर्ग में डाल दिया. आप पिछड़ों के बारे में कुछ नहीं समझते. समानता की बात करते हैं तो ऐसा क्यों किया ? पीएम मोदी सिर्फ झूठ बोलना जानते हैं वो झूठों के सरदार हैं' .

पढ़ें:राजस्थान में राहुल गांधी बोले- 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया'

अल्पसंख्यक कांग्रेस की पसंद: बीजेपी प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि जातिगत जनगणना हो उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है , क्योंकि सरकार तो कांग्रेस की बननी नहीं है, हार दिखाई दे रही है इसलिए वो इस तरह से बातें कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन 55 साल देश में राज किया तो क्या किया. उन्होंने कहा कि OBC के साथ अन्याय करने का काम तो कांग्रेस पार्टी ने किया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कभी अपने मंत्रिमंडल में एक भी मंत्री ओबीसी का बनाया ? कभी ओबीसी को कोई लाभ दिया, नहीं दिया और आज उनको ओबीसी याद आ रहा है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस का ओबीसी के प्रति रवैया क्या है सबको पता है, लोग जानते हैं. उस समय राजीव गांधी काका कालेलकर की सिफारिशें स्वीकार कर लेते तो ओबीसी की तरक्की हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.