ETV Bharat / state

BJP Councillor Arrested By ACB : 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते भाजपा पार्षद गिरफ्तार, मकान तुड़वाने की धमकी देकर मांगी थी घूस

जयपुर एसीबी की टीम ने शनिवार को एक भाजपा पार्षद को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोप है कि पार्षद मकान तुड़वाने की धमकी देकर परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था.

BJP Councillor Arrested By ACB
BJP Councillor Arrested By ACB
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 3:22 PM IST

जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने नगर निगम ग्रेटर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने शनिवार को नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 123 के भाजपा पार्षद रामकिशोर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर परिवादी से घूस मांगी थी. एसीबी के एएसपी बलराम सिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.

एसीबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी. इस शिकायत में बताया गया कि भाजपा पार्षद रामकिशोर मकान तुड़वाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा है. साथ ही परिवादी को आए दिन परेशान कर रहा है. शिकायत पर एसीबी ने एक्शन लेते हुए पहले मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद रामकिशोर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - ACB action in Dungarpur: हेड कांस्टेबल 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - एसीबी की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, नौकर के जरिए रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार

फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी पार्षद से पूछताछ कर रही है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से नगर निगम ग्रेटर में हड़कंप मचा हुआ है. एसीबी जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में किसी अन्य की भी संलिप्तता है या नहीं.

जयपुर. जयपुर एसीबी की टीम ने नगर निगम ग्रेटर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने शनिवार को नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 123 के भाजपा पार्षद रामकिशोर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. आरोपी पार्षद ने मकान तुड़वाने की धमकी देकर परिवादी से घूस मांगी थी. एसीबी के एएसपी बलराम सिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं, आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है.

एसीबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जयपुर एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी. इस शिकायत में बताया गया कि भाजपा पार्षद रामकिशोर मकान तुड़वाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा है. साथ ही परिवादी को आए दिन परेशान कर रहा है. शिकायत पर एसीबी ने एक्शन लेते हुए पहले मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद रामकिशोर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें - ACB action in Dungarpur: हेड कांस्टेबल 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - एसीबी की चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई, नौकर के जरिए रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार

फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी पार्षद से पूछताछ कर रही है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से नगर निगम ग्रेटर में हड़कंप मचा हुआ है. एसीबी जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में किसी अन्य की भी संलिप्तता है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.