जयपुर. प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. भाजपा हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा ने कांग्रेस की 7 गारंटियों पर हमला बोला. भाजपा की ओर से कहा गया कि गहलोत सरकार को अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था, लेकिन इस सरकार ने अपनी झूठी गारंटियों में सबको उलझा दिया. जिस तरह कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की गारंटियों की पोल खुल रही है, वैसा ही हाल राजस्थान में भी होगा.
झूठी गारंटियों में उलझाया : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से पिछले पांच साल में जनता से किए झूठे वादों की पोल खोल गई है. कांग्रेस सरकार ने 2018 विधानसभा चुनावों में किए वादे आज तक नहीं निभा पाई है और अब जब सरकार जा रही है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर से झूठी गारंटी जनता को दे रहे हैं. इसकी बजाए मुख्यमंत्री गहलोत को अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था. आज प्रधानमंत्री अगर जनता के बीच जाकर रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं तो उन्होंने वो कार्य करके दिखाया है.
इसे भी पढ़ें - बागियों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, दो दर्जन से ज्यादा ने भरा नामांकन, पार्टी ने किया ये बड़ा दावा
पीएम मोदी ने अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक का काम किया है और लक्ष्य तय कर उसे पूरा किया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में जारी किए घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र बनाकर पेश किया था और 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन कर्जा माफी तो दूर 19500 किसानों की जमीन नीलाम करवा दी गई. दो हजार से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली. कांग्रेस सरकार ने सभी वर्ग, चाहे महिला हो, दलित हो, युवा, छात्र, किसान सबके साथ धोखा किया है.
कर्नाटक और हिमाचल में खुली पोल : राखी राठौड़ ने कहा कि इनके साल 2018 के जन घोषणा पत्र की बात करें तो आज तक उनकी कोई भी योजना धरातल पर नहीं आई है. कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में चुनावों के दौरान लोगों को कई योजनाओं की गारंटियां दी थी, लेकिन वहां भी आज तक उन गारंटियों को पूरा नहीं किया. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आते ही डीजल पर 3 रुपए वैट बढ़ा दिया गया, जिससे डीजल पर वैट 10 रुपए के पार हो गया.
इसे भी पढ़ें - बहरोड में गरजीं वसुंधरा राजे, कहा- गहलोत सरकार ने राजस्थान को बनाया बीमारू राज्य
कांग्रेस सरकार ने 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. 22 लाख महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से दिए जाने वाले 1300 रुपए भी बंद कर दिए. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का झूठा वादा किया, लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी उस वादे को पूरा नहीं किया. इसके अलावा युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड शुरू करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने इसे भी पूरा नहीं किया. इसी तरह राजस्थान के युवा भी 5 साल से बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस नई गारंटियों की बात कर रही है और पिछली गारंटियों पर चर्चा ही नहीं कर रही है. राजस्थान की वित्तीय स्थिति बहुत खराब है. सरकारी अधिकारियों से जब बात करते हैं तो यह चिंता रहती है कि अगले माह की सैलरी कहां से आएगी.