ETV Bharat / state

जयपुर : रेनवाल नगर पालिका में भाजपा 32 और कांग्रेस ने 31 उम्मीदवार उतारे...जानें

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:57 PM IST

रेनवाल नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने 32 और कांग्रेस ने 31 प्रत्याशी को मैदान में उतारे हैं. अब तक 35 वार्ड में कुल 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. हांलाकि कई उम्मीदवारों ने दो-दो आवेदन किए हैं.

Renwal news, Renwal Municipality election
रेनवाल नगर पालिका में भाजपा 32 और कांग्रेस ने 31 उतारे उम्मीदवार

रेनवाल (जयपुर). नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने 32 और कांग्रेस ने 31 प्रत्याशी को मैदान में उतारे हैं. शुक्रवार को नामांकन के आखरी दिन दावेदारों और उनके समर्थकों भीड़ लगी रही. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा दोपहर 2 बजे बाद उम्मीदवारों के पार्टी सिंबल निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा को सौंपे गए. भाजपा की तरफ से पर्यवेक्षक तेज सिंह ने सिंबल की लिस्ट सौंपी. कांग्रेस द्वार पूर्व पालिकाध्यक्ष सहित दो पूर्व पार्षदों के टिकट काटे गए हैं. वहीं भाजपा द्वारा एक पूर्व पालिका उपाध्यक्ष और एक पूर्व पार्षद के टिकट काटे गए हैं.

शुक्रवार को कुल 111 नांमाकन दाखिल किए गए हैं. इस प्रकार अब तक 35 वार्ड में कुल 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. हांलाकि कई उम्मीदवारों ने दो-दो आवेदन किए हैं. ऐसे में कई नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. उसके बाद 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बड़ा बयान : राजस्थान में जल्द बनेगी भाजपा की सरकार : कैलाश चौधरी

भाजपा उम्मीदवार...

भाजपा ने वार्ड 1 में पेमाराम, 2 में सांवरमल, 3 में अंजू देवी कुमावत, 4 में मंजू देवी, 5 में सलाउदीन खान, 6 में सुरेश कुमार वर्मा, 7 में राजेन्द्र कुमावत, 8 में बसंत कुमार शर्मा, 9 में राजकुमारी पारीक, 10 में महेश कुमार और कुलदीप को उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 11 में सुनील सांखला, 12 में विजय सिंह नाथावत, 13 में दीपक दायमा, 14 में सीताराम कुमावत, 15 में मुकेश कुमार कुमावत, 16 में संजय कुमार तोतला, 17 में नितिन शर्मा, 18 में पीयूष बिडसर, 19 में राजकुमार कुमावत, 20 में चंपा देवी को भाजपा उम्मीदवार बनाया है. वार्ड 21 में नवाब अली, 22 में पिंकी कंवर, 24 में सांवर मल मेहरा, 25 में शिव शंकर सोनी, 28 में कंचन देवी, 29 में कौशल्या देवी, 30 में सीताराम कुमावत, 31 में कविता कुमावत, 32 में भोमराज यादव, 33 में बोदूराम कुमावत, 34 में माया कंवर और वार्ड 35 में ओंकारमल महला को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस उम्मीदवार...

कांग्रेस ने वार्ड नं 1 से गणपत, 2 में सरदार मल, 3 में रेखा पारीक, 4 में राजेश रैगर, 5 में इशाक तेली, 6 में संतोष देवी, 7 में छोटी देवी, 8 में धर्मेन्द्र चौधरी, 9 में शकीला, 10 में छीतरमल को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 11 में पुखराज परेवा, 12 में योगेन्द्र सिंह, 13 में गोपाल, 15 में गिरधारी लाल, 16 में मोहम्मद हुसैन शेख, 17 में महेश कुमार, 18 में शंकर, 19 में मोहम्मद शाहिद, 20 में खुशीदा को उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 21 में अमित कुमार जैन, 22 में सुमन बांगडवा, 23 में सायदा बानों, 24 में मुकेश कुमार, 25 में बूंद खान, 26 में ममता देवी, 27 में कंचन देवी, 28 में परवीन बानो, 32 में खेमचंद, 33 में महेन्द्र सिंह सुल्तानिंया, 34 में संतोष और वार्ड 35 में भागीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है.

रेनवाल (जयपुर). नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने 32 और कांग्रेस ने 31 प्रत्याशी को मैदान में उतारे हैं. शुक्रवार को नामांकन के आखरी दिन दावेदारों और उनके समर्थकों भीड़ लगी रही. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं द्वारा दोपहर 2 बजे बाद उम्मीदवारों के पार्टी सिंबल निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत कटारा को सौंपे गए. भाजपा की तरफ से पर्यवेक्षक तेज सिंह ने सिंबल की लिस्ट सौंपी. कांग्रेस द्वार पूर्व पालिकाध्यक्ष सहित दो पूर्व पार्षदों के टिकट काटे गए हैं. वहीं भाजपा द्वारा एक पूर्व पालिका उपाध्यक्ष और एक पूर्व पार्षद के टिकट काटे गए हैं.

शुक्रवार को कुल 111 नांमाकन दाखिल किए गए हैं. इस प्रकार अब तक 35 वार्ड में कुल 169 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. हांलाकि कई उम्मीदवारों ने दो-दो आवेदन किए हैं. ऐसे में कई नाम वापिस लिए जा सकते हैं. 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. उसके बाद 4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- बड़ा बयान : राजस्थान में जल्द बनेगी भाजपा की सरकार : कैलाश चौधरी

भाजपा उम्मीदवार...

भाजपा ने वार्ड 1 में पेमाराम, 2 में सांवरमल, 3 में अंजू देवी कुमावत, 4 में मंजू देवी, 5 में सलाउदीन खान, 6 में सुरेश कुमार वर्मा, 7 में राजेन्द्र कुमावत, 8 में बसंत कुमार शर्मा, 9 में राजकुमारी पारीक, 10 में महेश कुमार और कुलदीप को उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 11 में सुनील सांखला, 12 में विजय सिंह नाथावत, 13 में दीपक दायमा, 14 में सीताराम कुमावत, 15 में मुकेश कुमार कुमावत, 16 में संजय कुमार तोतला, 17 में नितिन शर्मा, 18 में पीयूष बिडसर, 19 में राजकुमार कुमावत, 20 में चंपा देवी को भाजपा उम्मीदवार बनाया है. वार्ड 21 में नवाब अली, 22 में पिंकी कंवर, 24 में सांवर मल मेहरा, 25 में शिव शंकर सोनी, 28 में कंचन देवी, 29 में कौशल्या देवी, 30 में सीताराम कुमावत, 31 में कविता कुमावत, 32 में भोमराज यादव, 33 में बोदूराम कुमावत, 34 में माया कंवर और वार्ड 35 में ओंकारमल महला को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस उम्मीदवार...

कांग्रेस ने वार्ड नं 1 से गणपत, 2 में सरदार मल, 3 में रेखा पारीक, 4 में राजेश रैगर, 5 में इशाक तेली, 6 में संतोष देवी, 7 में छोटी देवी, 8 में धर्मेन्द्र चौधरी, 9 में शकीला, 10 में छीतरमल को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 11 में पुखराज परेवा, 12 में योगेन्द्र सिंह, 13 में गोपाल, 15 में गिरधारी लाल, 16 में मोहम्मद हुसैन शेख, 17 में महेश कुमार, 18 में शंकर, 19 में मोहम्मद शाहिद, 20 में खुशीदा को उम्मीदवार बनाया गया है. वार्ड 21 में अमित कुमार जैन, 22 में सुमन बांगडवा, 23 में सायदा बानों, 24 में मुकेश कुमार, 25 में बूंद खान, 26 में ममता देवी, 27 में कंचन देवी, 28 में परवीन बानो, 32 में खेमचंद, 33 में महेन्द्र सिंह सुल्तानिंया, 34 में संतोष और वार्ड 35 में भागीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.