ETV Bharat / state

सांसद के प्रयास लाये रंग: बगरू को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 304 करोड़ रुपये की योजना मंजूर - 304 करोड़ रुपये की योजना मंजूर

सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास फिर रंग लाये हैं. जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र में 304 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है. इसमें से 24 करोड़ रुपए बगरू नगर पालिका क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए हैं. 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति मार्च 2021 में जारी कर दी गई है.

Bisalpur water project , bagru jaipur
बगरू को मिलेगा बीसलपुर का पानी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:50 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 7:10 AM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास फिर रंग लाये हैं. जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र में 304 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है. इसमें से 24 करोड़ रुपए बगरू नगर पालिका क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए हैं.

सांसद बोहरा ने जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा के 31 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या-समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी, ताकि बगरू की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में 280 करोड़ रुपये एवं बगरू नगर पालिका में 24 करोड़ रुपये में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सके. इसके लिए 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति मार्च 2021 में जारी कर दी गई है.

सांसद बोहरा ने बताया कि योजना के तहत कुल 6 स्थानों पर पंप हाउस मय स्वच्छ जलाशय (हरगुण के नागल, वाटिका, नेवटा, फगोडियावाला, रामपुरा एवं सालिगरामपुरा) एवं 28 उच्च जलाशय (रामपुरा ऊती, बाड-अवानिया, दहमीकलां, सांझरियां, नृसिंहपुरा, महापुरा, भम्भौरिया, हरचन्दपुरा, हसमपुरा, कलवाड़ा, नेवटा, कपूरवाला, चतरपुरा, पवांलिया, श्रीरामपुरा, पुरूषोत्तमपुरा, श्रीराम की नागल, वाटिका, खेतापुरा, गोनेर, दांतली, विमलपुरा, बीलवा कलां, आशावाला, खेड़ी गोकुलपुरा, जगन्नाथपुरा, मदांउ एवं मुहाना एवं पाईप लाईन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ें: सांसद दीया कुमारी सहित 32 को अवमानना नोटिस

सांसद बोहरा के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा में 2404.19 लाख रुपये की लागत से 7191 नल कनेक्शनों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें से 1815.59 लाख रुपये की लागत से 4789 नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं. जबकि, 545.60 लाख रुपये की लागत से 2402 नल कनेक्शनों के लिए कार्यादेश प्रक्रियाधीन है. इनके कार्यादेश जारी होने पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. सांसद बोहरा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पहले बोरिंग की ओर से पाईप लाईन के माध्यम से घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. जब बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध होगा, तो इन्हीं पाइप लाइनों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.

सांसद बोहरा पिछले काफी समय से पेयजल समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने पहले भी इस समस्या को सदन में प्रमुखता से उठाया था और हाल ही में लोकसभा के इसी सत्र में भी पेयजल समस्या-समाधान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर जल शक्ति मंत्री से पेयजल समस्या को हल करने की मांग की थी. इस समस्या के समाधान के लिए सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

सांसद बोहरा ने बताया कि बाड़ श्योपुर में 33.95 लाख रुपये से 81, बक्सावाला में 102.16 लाख से 401, बास बीलवा में 120.21 लाख से 246, दांतली में 106.71 लाख से 400, दहमी खुर्द में 69.56 लाख से 145, देवलिया में 86.90 लाख से 177, जयसिंहपुरा बास नेवटा, हसमपुरा बास नेवटा, रामजीपुरा बास नेवटा में 101.64 लाख से 255, केशावाला में 77.55 लाख से 169, खातीपुरा में 85.61 लाख से 173, खटवाडा में 72.19 लाख से 276 कनेक्शन के कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इसी तरह लक्ष्मीनारायणपुरा में 63.34 लाख से 127, नृसिंहपुरा में 67.70 लाख से 138, रामचन्द्रपुरा में 48.03 लाख से 263, श्रीरामपुरा में 99.10 लाख से 214, सुखदेवपुरा नोहरा में 116.66 लाख से 243, अजयराजपुरा में 148.20 लाख से 299, भम्भौरिया में 144.89 लाख से 358, पवांलिया में 133.05 लाख से 371, रामपुरा ऊती में 186.14 लाख से 373 नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं. जबकि दहमीकलां में 208.84 लाख से 919, कपूरावाला में 132.83 लाख से 376 एवं मुहाना में 203.93 लाख रुपये से 1107 नल कनेक्शन के कार्यादेश प्रक्रियाधीन है.

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा के प्रयास फिर रंग लाये हैं. जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र में 304 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गई है. इसमें से 24 करोड़ रुपए बगरू नगर पालिका क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए हैं.

सांसद बोहरा ने जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा के 31 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल समस्या-समाधान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी, ताकि बगरू की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में 280 करोड़ रुपये एवं बगरू नगर पालिका में 24 करोड़ रुपये में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा सके. इसके लिए 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति मार्च 2021 में जारी कर दी गई है.

सांसद बोहरा ने बताया कि योजना के तहत कुल 6 स्थानों पर पंप हाउस मय स्वच्छ जलाशय (हरगुण के नागल, वाटिका, नेवटा, फगोडियावाला, रामपुरा एवं सालिगरामपुरा) एवं 28 उच्च जलाशय (रामपुरा ऊती, बाड-अवानिया, दहमीकलां, सांझरियां, नृसिंहपुरा, महापुरा, भम्भौरिया, हरचन्दपुरा, हसमपुरा, कलवाड़ा, नेवटा, कपूरवाला, चतरपुरा, पवांलिया, श्रीरामपुरा, पुरूषोत्तमपुरा, श्रीराम की नागल, वाटिका, खेतापुरा, गोनेर, दांतली, विमलपुरा, बीलवा कलां, आशावाला, खेड़ी गोकुलपुरा, जगन्नाथपुरा, मदांउ एवं मुहाना एवं पाईप लाईन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

पढ़ें: सांसद दीया कुमारी सहित 32 को अवमानना नोटिस

सांसद बोहरा के प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत बगरू विधानसभा में 2404.19 लाख रुपये की लागत से 7191 नल कनेक्शनों के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें से 1815.59 लाख रुपये की लागत से 4789 नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं. जबकि, 545.60 लाख रुपये की लागत से 2402 नल कनेक्शनों के लिए कार्यादेश प्रक्रियाधीन है. इनके कार्यादेश जारी होने पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. सांसद बोहरा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पहले बोरिंग की ओर से पाईप लाईन के माध्यम से घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. जब बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध होगा, तो इन्हीं पाइप लाइनों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.

सांसद बोहरा पिछले काफी समय से पेयजल समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने पहले भी इस समस्या को सदन में प्रमुखता से उठाया था और हाल ही में लोकसभा के इसी सत्र में भी पेयजल समस्या-समाधान के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर जल शक्ति मंत्री से पेयजल समस्या को हल करने की मांग की थी. इस समस्या के समाधान के लिए सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

सांसद बोहरा ने बताया कि बाड़ श्योपुर में 33.95 लाख रुपये से 81, बक्सावाला में 102.16 लाख से 401, बास बीलवा में 120.21 लाख से 246, दांतली में 106.71 लाख से 400, दहमी खुर्द में 69.56 लाख से 145, देवलिया में 86.90 लाख से 177, जयसिंहपुरा बास नेवटा, हसमपुरा बास नेवटा, रामजीपुरा बास नेवटा में 101.64 लाख से 255, केशावाला में 77.55 लाख से 169, खातीपुरा में 85.61 लाख से 173, खटवाडा में 72.19 लाख से 276 कनेक्शन के कार्य आदेश जारी कर दिए गए हैं.

इसी तरह लक्ष्मीनारायणपुरा में 63.34 लाख से 127, नृसिंहपुरा में 67.70 लाख से 138, रामचन्द्रपुरा में 48.03 लाख से 263, श्रीरामपुरा में 99.10 लाख से 214, सुखदेवपुरा नोहरा में 116.66 लाख से 243, अजयराजपुरा में 148.20 लाख से 299, भम्भौरिया में 144.89 लाख से 358, पवांलिया में 133.05 लाख से 371, रामपुरा ऊती में 186.14 लाख से 373 नल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं. जबकि दहमीकलां में 208.84 लाख से 919, कपूरावाला में 132.83 लाख से 376 एवं मुहाना में 203.93 लाख रुपये से 1107 नल कनेक्शन के कार्यादेश प्रक्रियाधीन है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 7:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.