जयपुर. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए बुधवार को जयपुर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा रेल परियोजना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे समृद्ध और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य को 2014 से पहले रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए महज 650-700 करोड़ रुपए मिलते थे. लेकिन सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले इस राशि को डबल किया और फिर 3 गुना कर दिया. अब राजस्थान को रेलवे के लिए 14 गुना बजट मिल रहा है. इस बार राजस्थान को रेलवे के लिए करीब साढ़े 9 हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. जिसका प्रभाव भी अब दिख रहा है. रेलमंत्री ने कहा कि राजस्थान में रेलवे के कामों में जबरदस्त तेजी आई है. यहां स्टेशनों को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है. राज्य के 83 स्टेशनों का आने वाले समय में कायापलट होगा.
उद्घाटन के बाद मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास दिलाते हैं कि राजस्थान का जन जन उनके प्रति जो विश्वास है, उसको एक नई शक्ति देगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रेलवे का पूरा कायाकल्प करने का संकल्प लिया है. इसमें वंदे भारत ट्रेन अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ये ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन हुई है और भारत में ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भारत टेक्नोलॉजी को इंपोर्ट करता था, लेकिन आज हालात ये है कि देश में विकसित टेक्नोलॉजी की डिमांड दूसरे देशों में की जा रही है.
उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से पूरे देश को कनेक्ट करने का प्रयास है. राजस्थान के रेल सुविधा से वंचित 3 जिलों को जोड़ने के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि वो बांसवाड़ा-डूंगरपुर लाइन की बात स्पष्ट करना चाहते हैं. इस लाइन के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी कि राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट को शेयर करेगी. आज अगर राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट को शेयर करने को तैयार होती है तो जल्द काम शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमीन लेने में, कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार की बहुत बड़ी भूमिका है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Vande Bharat : यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन, प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा- ये है राजस्थान की शान
अब जल्द चलेंगी वंदे मेट्रो - रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम बहुत सोच समझकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं. अभी वंदे भारत प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके बाद वंदे मेट्रो फॉर्मेट आएगा. वंदे मेट्रो एक ऐसी गाड़ी निकलेगी, जो आसपास के दो शहरों को कनेक्ट करेगी. ये करीब 100 किलोमीटर दूर शहरों को आपस में जोड़ेगी. जिसकी डिजाइन दिसंबर के आसपास कंप्लीट हो जाएगी. ये ट्रेन दो शहरों के बीच शटल सेवा की तरह चलेगी. जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. उन्होंने दावा किया कि देश में हाइड्रोजन ट्रेन भी करीब-करीब बन चुकी है.
रेलमंत्री के ट्वीट पर सीएम के ओएसडी का पलटवार - इस कार्यक्रम के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीएम मोदी से रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी मांग रख रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने पीएम मोदी का वीडियो भी शेयर किया है. साथ ही लिखा है - 'सबका विश्वास'. इस पर सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने लिखा- 'रेलमंत्री जी जब केंद्र में भाजपा की सरकार है. मोदी जी पीएम हैं तो बेशक उन्हीं की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री प्रदेश के हित में रेल सुविधा से संबंधित मांग लंबे समय से पुरजोर तरीके से रख रहे हैं, अपना काम कर रहे हैं. जबकि पिछली सरकारों पर दोषारोपण का काम जो करते रहे हैं, वो बखूबी कर रहे हैं.