जयपुर. सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने नारद पुरा के योगेश किराना स्टोर और गोविंद नगर पश्चिम में राधिका एग्रो गोदाम पर कार्रवाई की.
टीम ने पाया कि वनस्पति तेल में घी का फ्लेवर मिलाकर उसे ब्रांडेड देसी घी के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था. कार्रवाई करने वाले चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों से लगातार मिलावट को लेकर सूचना मिल रही थी. शनिवार को जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां पर नकली देसी घी तैयार किया जा रहा था. और उसे ब्रांडेड घी के नाम से बाजार में बेचा जा रहा था.
पढ़ेंः कोटाः नगर निगम में सिटी बस नहीं चलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस नकली घी की कीमत करीब ₹300 प्रति किलो बताई जा रही थी. ऐसे में मौके पर टीम ने 10 टिन मिलावटी घी नष्ट करवाया और नकली घी के सैंपल भी लिए. इसके अलावा टीम ने एक ब्रांडेड पान मसाला कंपनी के भी नकली माल को पकड़ा है. टीम ने शास्त्री नगर स्थित अग्रसेन ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए सैंपलल एकत्रित किए.
गौरतलब है कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रहा है. पिछले 15 दिनों में टीम ने मिलावट को लेकर राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही अब तक बड़ी मात्रा में मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए हैं.