जयपुर. रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल- भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेलसेवा का संचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04817 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 जून से 30 जून तक 9 ट्रिप भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 15:00 बजे रवाना होकर हर सोमवार और गुरुवार को 11:45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी.
वहीं गाड़ी संख्या 04818 बांद्रा टर्मिनल- भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 जून से 1 जुलाई तक बांद्रा टर्मिनल से सोमवार और गुरुवार को 13:05 बजे रवाना होकर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 8:20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. रेलवे में गर्मी की छुट्टियों के चलते वेटिंग लिस्ट इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में स्पेशल रेलसेवा के संचालन से यात्रियों के भार में भी कमी आएगी और यात्रियों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी.
बीकानेर- मदुरई- बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ाया एक थर्ड एसी डिब्बा
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक बार फिर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बीकानेर मदुरई बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 22631 और 22632 जो मदुरई बीकानेर मदुरई एक्सप्रेस ट्रेन में 6 जून से 9 जून तक के लिए बढ़ोतरी की गई है.
यह बढ़ोतरी गर्मियों की छुट्टी में बढ़े यात्री भार को देखते हुए किया गया है. वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा कोचुवेली श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेल सेवा के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण रेलवे के कोट्टायम स्टेशन यार्ड में रोड और बीच कार्य के कारण इस ट्रेन के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन कोचुवेली से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग से होते हुए वाया अल्लेप्पी होकर संचालित होगी.