बस्सी (जयपुर). कोरोना संक्रमण काल में मुख्यमंत्री सहायता कोष (कोविड-19) के नाम पर बस्सी एसडीएम रामकुमार वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से 10 लाख रुपए के साइन किए हुए खाली चेक ले लिए.
बता दें, कि इन चेकों का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष में न होकर अन्य खातों में भुगतान किया गया. मामले में केसी वर्मा संभागीय आयुक्त जयपुर ने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया, कि 85 लोगों से 32 लाख रुपए एकत्रित कर ली गई है, लेकिन किसी को भी सरकारी रसीद नहीं दी गई है. जिनको भी रसीदे दी गई है वो प्रिंटेड है, जिनपर कोई भी सरकारी नंबर दर्ज नहीं है.
पढ़ेंः जयपुर सेंट्रल जेल में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस...संक्रमित कैदियों की संख्या पहुंची 57
एसडीएम रामकुवार वर्मा ने मौखिक रूप से आदेश देकर करीब 10 लाख रुपए खर्च करवा दिए हैं. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बताया, कि जिस समिति से रुपए खर्च करवाए गए है वो अधिकृत नहीं है. लोगों से सरकारी सहायता में प्राप्त पैसे को अधिकारी एक दिन भी अपने पास नहीं रख सकता. पहले रिलीफ फंड में पैसा जाएगा उसके बाद वहीं से रिलीज होकर आएगा. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने कहा, कि यह जांच का विषय है और इसकी सूचना जिला कलेक्टर जयपुर डॉ. जोगाराम को दें चुके है.