ETV Bharat / state

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने किया बासखो का दौरा, लोगों को किया जागरूक - जयपुर में लॉकडाउन

कोरोना के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने और कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए पाबंद किया गया है. सोमवार को बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बासखो कस्बे का दौरा किया और लोगों को कोरोना की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक किया.

ACP visit Baskho, Bassi ACP Suresh Sankhla
बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने किया बासखो का दौरा
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:07 AM IST

बस्सी (जयपुर). जिले के बासखो कस्बे में बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने दौरा किया और सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह बाहर नहीं घूमे. यदि कोई इमरजेंसी ही काम हो तो आए. बिना फालतू यदि कोई भी व्यक्ति हमें मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने किया बासखो का दौरा

पढ़ें- भिवाड़ी में लॉकडाउन सिर्फ कागजों तक सीमित, दिल्ली-हरियाणा से आनेवालों की नहीं हो रही RTPCR जांच

इस दौरान एसीपी सुरेश सांखला के द्वारा जागरूक करते हुए कहा कि मुंह पर मास्क लगाकर रहें. 2 गज की दूरी से बात करें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में सभी को जागरूकता संबंधी जानकारी दी. इस मौके पर बस्सी एसीपी सुरेश सांखला एसएचओ सोहन लाल मेघवाल व हरिशंकर नेहरू जगन्नाथ मुकेश बाबूलाल व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद थे.

बस्सी (जयपुर). जिले के बासखो कस्बे में बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने दौरा किया और सभी को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह बाहर नहीं घूमे. यदि कोई इमरजेंसी ही काम हो तो आए. बिना फालतू यदि कोई भी व्यक्ति हमें मिला तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने किया बासखो का दौरा

पढ़ें- भिवाड़ी में लॉकडाउन सिर्फ कागजों तक सीमित, दिल्ली-हरियाणा से आनेवालों की नहीं हो रही RTPCR जांच

इस दौरान एसीपी सुरेश सांखला के द्वारा जागरूक करते हुए कहा कि मुंह पर मास्क लगाकर रहें. 2 गज की दूरी से बात करें. बार-बार साबुन से हाथ धोएं. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में सभी को जागरूकता संबंधी जानकारी दी. इस मौके पर बस्सी एसीपी सुरेश सांखला एसएचओ सोहन लाल मेघवाल व हरिशंकर नेहरू जगन्नाथ मुकेश बाबूलाल व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.