जयपुर. राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को हिदायत दी है. आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 5 दिसंबर शाम 5:30 बजे से पहले किसी तरह का कोई एक्जिट पोल या ओपिनियन पोल प्रकाशित या प्रसारित ना किया जाए. रुझान या लोगों की राय को भी किसी अन्य फॉर्मेट या नाम से नहीं दिखाया जा (Ban on exit poll of Sardarshahar by election) सकेगा. रोक मतदान के 48 घंटे पहले यानी 3 दिसंबर की शाम 5:30 से लागू हो जाएगी, जो मतदान समाप्ति तक रहेगी. वहीं प्रदेश में पंचायत समितियों के उपचुनाव में प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं कर चुनाव का बहिष्कार किया.
गुजरात और हिमाचल चुनाव की गाइडलाइन: दरअसल भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावों के बीच एक बार फिर प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को याद दिलाया है कि 5 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से पहले किसी तरह का कोई एक्जिट पोल या ओपिनियन पोल प्रकाशित या प्रसारित ना किया जाए. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ओपिनियन, एक्जिट पोल के साथ-साथ रुझान या लोगों की राय को किसी अन्य फॉर्मेट या नाम से भी नहीं दिखाया जा सकता. निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के मुताबिक मीडिया संस्थानों को आगाह किया है. आयोग ने गुजरात और हिमाचल के साथ जिन राज्यों में भी उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के लिए भी ये गाइडलाइन जारी की है. बता दें कि प्रदेश की एक सीट सरदारशहर में उपचुनाव हो रहे हैं.
5 दिसंबर को शाम 5:30 के बाद ही दिखा सकेंगे पोल: बता दें कि सरदारशहर से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. उपचुनाव में सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे तथा कुल मतदान केंद्र 295 हैं. गौरतलब है कि किसी भी चुनाव में मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद होने यानी साइलेंस पीरियड शुरू होने के बाद से एक्जिट पोल दिखाने पर रोक ही रहती है. सरदारशहर के लिए 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा.
नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे, 5 दिसंबर को मतदान : चुरू जिले के सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी के बाद अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के मैदान में होने से ये मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
10 उम्मीदवार मैदान में : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि 21 नवंबर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम लेने की नियत अवधि तक निर्दलीय उम्मीदवार सांवरमल प्रजापत ने अपना नाम वापस लिया. अब कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. गुप्ता ने बताया कि अब चुनावी रण में निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेमसिंह, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर तक 12 उम्मीदवारों से प्राप्त 14 नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद निर्दलीय राजेंद्र कुमार भांभू का नामांकन रद्द और निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह का एक नामांकन पत्र भी खारिज किया गया था. 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे.
2 करोड़ 8 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब नकदी व अन्य सामग्री की जब्त : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस एवं संबंधित विभागों की टीमों ने विधानसभा क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया था. अब तक 2 करोड़ 8 लाख मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है. अवैध शराब की धरपकड़ तेजी से की जा रही है. उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 1.62 करोड़ रुपए मूल्य की 23 हजार लीटर अवैध शराब, 10 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और लगभग 36 लाख रुपए मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जप्त किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभागों कीओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
5 दिसंबर को मतदान : बता दें कि सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इस उपचुनाव में 2 लाख 89 हजार 843 मतदाता मत डाल सकेंगे.