ETV Bharat / state

Bakrid 2023: बकरीद की तैयारियां जोरों पर, जयपुर की मंडियों में दिखा महंगाई का असर

बकरीद के त्योहार को लेकर बकरा मंडियां सज गई हैं. इस बार मांग के मुताबिक बकरे नहीं पहुंचे हैं. इसलिए कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है.

Bakrid 2023: less supply of goats in Bakra mandi, rates go higher
Bakrid 2023: बकरीद की तैयारियां जोरों पर, जयपुर की मंडियों में दिखा महंगाई का असर
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 9:39 PM IST

बकरा मंडी में इस बार पशु कम, कीमतों में उछाल

जयपुर. इस्लामिक साल के आखिरी महीने में मनाया जाने वाला ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां परवान पर हैं. इस साल गुरुवार को बकरीद/ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. राजधानी जयपुर में इस मौके पर ईदगाह, कर्बला, नाई की थड़ी, झोटवाड़ा और शास्त्री नगर इलाके में बकरा मंडी लगी है.

इन मंडियों में इस बार डिमांड के मुताबिक बकरे नहीं पहुंचने की वजह से कीमतों में पिछले साल की बजाय इस बार इजाफा देखने को मिल रहा है. गांव-देहात से भी लोग बकरा मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार बकरा मंडी में अलग ही रौनक नजर आ रही है. कारोबारियों के मुताबिक इस बार बकरा मंडी में जानवरों की संख्या कम है, लेकिन डिमांड काफी ज्यादा नजर आ रही है. मंडी में 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख की कीमत के बकरे बेचने के लिये लाये गये हैं.

पढ़ेंः Bakrid 2023: बिहार का यह बकरा रोज पीता है कोल्ड ड्रिंक, 'लॉकडाउन' की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान...

हर नस्ल का बकरा मौजूदः ईदगाह बकरा मंडी में आये आजाद नगर निवासी मोहम्मद इमरान कुरैशी ने बताया कि मंडी में हर नस्ल का बकरा मौजूद है. यहां पर बकरों की तादाद में बीते दो से तीन दिनों के दरमियान बढ़ोतरी देखी गई है. मंडी में महंगे और सस्ते बकरे मौजूद हैं. मंडी में आए पशुपालकों को उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर रहेगा. वहीं मंडी में आये इमरान का कहना था कि इस बार माल बहुत कम नजर आ रहा है. जिसके कारण खरीद को लेकर ग्राहकों को रुझान कम दिख रहा है. मंडी में आये लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वहां इंतजामात को लेकर एहतियात रखी जाये. खास तौर पर ईदगाह और कर्बला इलाके में जाम की समस्या से लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं.

पढ़ेंः मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

कुर्बानी का पैगाम देता है त्योहारः प्रदेश में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय अकीदत और एहतराम के साथ बकरीद मनाएगा. इस मौके पर जहां अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी, तो नमाज के बाद खुदा की बारगाह में कुर्बानी भी दी जाएगी. कुर्बानी देकर इस्लामिक पैगंबर हजरत इब्राहिम अली सलाम की सुन्नत अदा की जाएगी. त्योहार को लेकर जयपुर की सड़कों पर बीते दिनों से रौनक नजर आ रही है.

बकरा मंडी में इस बार पशु कम, कीमतों में उछाल

जयपुर. इस्लामिक साल के आखिरी महीने में मनाया जाने वाला ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां परवान पर हैं. इस साल गुरुवार को बकरीद/ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. राजधानी जयपुर में इस मौके पर ईदगाह, कर्बला, नाई की थड़ी, झोटवाड़ा और शास्त्री नगर इलाके में बकरा मंडी लगी है.

इन मंडियों में इस बार डिमांड के मुताबिक बकरे नहीं पहुंचने की वजह से कीमतों में पिछले साल की बजाय इस बार इजाफा देखने को मिल रहा है. गांव-देहात से भी लोग बकरा मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं इस बार बकरा मंडी में अलग ही रौनक नजर आ रही है. कारोबारियों के मुताबिक इस बार बकरा मंडी में जानवरों की संख्या कम है, लेकिन डिमांड काफी ज्यादा नजर आ रही है. मंडी में 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख की कीमत के बकरे बेचने के लिये लाये गये हैं.

पढ़ेंः Bakrid 2023: बिहार का यह बकरा रोज पीता है कोल्ड ड्रिंक, 'लॉकडाउन' की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान...

हर नस्ल का बकरा मौजूदः ईदगाह बकरा मंडी में आये आजाद नगर निवासी मोहम्मद इमरान कुरैशी ने बताया कि मंडी में हर नस्ल का बकरा मौजूद है. यहां पर बकरों की तादाद में बीते दो से तीन दिनों के दरमियान बढ़ोतरी देखी गई है. मंडी में महंगे और सस्ते बकरे मौजूद हैं. मंडी में आए पशुपालकों को उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर रहेगा. वहीं मंडी में आये इमरान का कहना था कि इस बार माल बहुत कम नजर आ रहा है. जिसके कारण खरीद को लेकर ग्राहकों को रुझान कम दिख रहा है. मंडी में आये लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वहां इंतजामात को लेकर एहतियात रखी जाये. खास तौर पर ईदगाह और कर्बला इलाके में जाम की समस्या से लोग नहीं पहुंच पा रहे हैं.

पढ़ेंः मंडी में बिकने आया बकरा मालिक से लिपटकर रोया, वीडियो देख आपकी आंखे भी हो जाएंगी नम

कुर्बानी का पैगाम देता है त्योहारः प्रदेश में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय अकीदत और एहतराम के साथ बकरीद मनाएगा. इस मौके पर जहां अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की जाएगी, तो नमाज के बाद खुदा की बारगाह में कुर्बानी भी दी जाएगी. कुर्बानी देकर इस्लामिक पैगंबर हजरत इब्राहिम अली सलाम की सुन्नत अदा की जाएगी. त्योहार को लेकर जयपुर की सड़कों पर बीते दिनों से रौनक नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.