जयपुर. सनातन संस्कृति, अवैध धर्मांतरण, लव जिहाद सहित कई विषयों को लेकर देश भर में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से रथ यात्रा निकालने की तैयारी है. इसी क्रम में वीएचपी के आह्वान पर राजस्थान में बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. यह रथ यात्रा 16 सितंबर को सालासर बालाजी से रवाना होगी, जो प्रदेश के सभी जिलों में घूमती हुई 24 सितंबर को जयपुर पहुंचेगी. वहीं, राजधानी में समापन के मौके पर भव्य सभा का आयोजन होगा. इस शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना है.
सनातन की रक्षा के लिए निकलेगी रथ यात्रा - बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि 16 से 24 सितंबर तक पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. इस संदर्भ में जयपुर में भी सालासर बालाजी से 16 सितंबर को यह शौर्य जागरण यात्रा निकलेगी, जो जिलों व तहसीलों तक जाएगी. इस यात्रा का समापन 24 सितंबर जयपुर शहर में बड़ी सभा के जरिए होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज पर प्रहार किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- पराजय निश्चित, प्रलोभन से नहीं बनेगी बात
रायपुर में हुआ था निर्णय - बता दें कि इन शौर्य जागरण यात्रा को निकालने का निर्णय 25 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय बैठक लिया गया था. इस बैठक में 24 जून को देशभर के 44 प्रांतों के 237 पदाधिकारी शामिल हुए थे. लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए हिन्दुओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस यात्रा को निकालने का फैसला लिया गया था.