जयपुर. राजस्थान में जिस बसपा के 2008 और 2018 में 6 के 6 विधायक कांग्रेस ने अपनी पार्टी में समाहित कर लिए, अब वही बसपा, कांग्रेस के मजबूत माने जाने वाले पूर्वी राजस्थान में अपने वोट बैंक को और मजबूत करने के लिए 16 अगस्त से यात्रा निकालने जा रही है. यह यात्रा 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू होकर 29 अगस्त को जयपुर में समाप्त होगी.
बसपा के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने बताया कि 16 अगस्त को धौलपुर से शुरू होने वाली यात्रा दो चरण में निकलेगी. यह यात्रा धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, अजमेर समेत 20 जिलों से निकलेगी. इस यात्रा से बसपा 140 विधानसभा सीटों को टारगेट करेगी. यात्रा में बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल होंगे.
कांग्रेस से तौबा करेगी बसपाः बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने बताया कि राजस्थान में बसपा इस बार सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिनमें से बसपा का टारगेट है कि वह किसी तरह से डबल फिगर में विधायक जीता कर ला सके. रामजी गौतम ने यह भी कहा कि बसपा चुनाव से पहले किसी पार्टी से अलायंस नहीं करेगी, लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में चुनाव के बाद अगर किसी पार्टी को समर्थन करेंगे, तो सत्ता के भागीदार भी बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वह सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस के साथ आलायंस नहीं करेंगे.
गुढ़ा की बर्खास्तगी बसपा वोटर्स की बद्दुआ का असरः लाल डायरी को लेकर पूरे देश में चर्चित राजेंद्र गुढ़ा बसपा छोड़कर ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. दो बार बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले राजेंद्र गुढ़ा समेत पार्टी छोड़ने वाले बाकी नेताओं को तो अब बसपा अपने साथ नहीं जोड़ेगी. इसके साथ ही रामजी गौतम ने यह भी बताया कि राजेंद्र गुढ़ा के साथ विधानसभा में जो कुछ हुआ और उन्हें जिस तरह से विधानसभा से मार्शल्स ने निकाला, वह बसपा के वोटर की बद्दुआ का ही असर था.