जयपुर. चुनावी नतीजों में कांग्रेस के हाथ से राजस्थान फिसल गया. राजस्थान के दंगल में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. रविवार को आए नतीजे में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत का पताका लहराया. जयपुर की बगरू विधानसभा सीट पर भाजपा के कैलाश वर्मा ने जीत दर्ज की है. कैलाश वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा देवी को 45250 वोटों से हराया है. बीजेपी के कैलाश वर्मा को 143908 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गंगा देवी को 98521 वोट मिले हैं.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा को हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव जीतने के बाद कैलाश वर्मा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस और बीजेपी की योजनाओं की तुलना करके बीजेपी को चुना है.उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कुशासन का अंत किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बगरू विधानसभा से विजयी भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कुशासन का अंत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना राजस्थान की पटल पर देखा गया उस सपने को साकार करने के लिए जनता ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में एक बेहतर विकल्प था.उन्होंने कहा कि कुशासन का अंत, महिलाओं की रक्षा, किसानों को किए गए लुभावने वादे और युवाओं पर जो अत्याचार किए थे, उन सब पर वोट की चोट करके दर्शाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी बेहतर विकल्प है. कैलाश वर्मा ने कहा कि बीजेपी एक अच्छा सुशासन और युवाओं को रोजगार दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की पथ पर अग्रसर होगा.
कैलाश वर्मा ने कहा कि पिछली बार जनता की आशीर्वाद में कमी थी हम पीछे रह गए थे. हमने जनता की विश्वास को वापस कायम किया. 5 साल तक जनता के सुख- दुख में शामिल होते रहे. हम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि जनता ने मजबूती के साथ प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी को जिताया है. कैलाश वर्मा ने कहा कि हम जनता का विश्वास मजबूत करेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बगरू में बहुत सारी चीज ऐसी थी, जिन्हें कांग्रेस ने खत्म कर दिया. उन्हें हम ठीक करेंगें. गोनेर में जगदीश महाराज का मंदिर, बीसलपुर, पेयजल योजना, रिंग रोड योजना, सीवरेज समेत बहुत सारे मुद्दों पर काम करेंगे.