ETV Bharat / state

साहित्य उत्सव 'अभिव्यक्ति सीजन 2' 12 से 14 नवंबर तक, झलकेगी सैनिकों की पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा

अभिव्यक्ति सीजन 2 का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 12 से 14 नवंबर तक (AWWA Abhivyakti Season 2 from Nov 12) होगा. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए सैनिकों की पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाएगा. तीन दिन तक चलने वाले इस साहित्यिक कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन, बुक लॉन्च, कहानी क​थन सहित कई इवेंट होंगे.

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:13 PM IST

AWWA Abhivyakti Season 2 from Nov 12 to 14
'अभिव्यक्ति सीजन 2' 12 से 14 नवंबर तक, झलकेगी सैनिकों की पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा

जयपुर. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से साहित्य उत्सव अभिव्यक्ति का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण 12 से 14 नवम्बर तक जवाहर कला केंद्र में (AWWA Abhivyakti Season 2 from Nov 12) होगा. 'अभिव्यक्ति' का उद्देश्य दर्शकों के समक्ष सैन्य पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और उनके कलात्मकता कौशल का प्रदर्शन करना है.

अभिव्यक्ति सीजन 1 नई दिल्ली में दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था. उसके बाद दूसरा सीजन जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस 3 दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं जिसमें पैनल डिस्कशन, बुक लॉन्च, कहानी कथन, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा थिएटर, लेखकों का डेब्यू, क्यूरेटेड वर्कशॉप शामिल हैं. इस साहित्यिक मंच पर दीया कुमारी, पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह, फर्स्ट रनर अप मिस इंडिया रुबल शेखावत, रोडीज फेम रणविजय सिंह और थिएटर कलाकार कुमुद मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: जयपुर में 3 दिवसीय समांतर साहित्य उत्सव का आगाज, लेखिका अरुंधति रॉय ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

साहित्य पर ध्यान देने के अलावा, अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली सैन्य पत्नियां भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी और अपनी-अपनी यात्रा और सफलताओं के बारे में जानकारी देंगी. अभिव्यक्ति सीजन 2 में प्रवेश निशुल्क है और जयपुर और देश के सभी साहित्यप्रेमी और आमजन, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं.

जयपुर. आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की ओर से साहित्य उत्सव अभिव्यक्ति का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण 12 से 14 नवम्बर तक जवाहर कला केंद्र में (AWWA Abhivyakti Season 2 from Nov 12) होगा. 'अभिव्यक्ति' का उद्देश्य दर्शकों के समक्ष सैन्य पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और उनके कलात्मकता कौशल का प्रदर्शन करना है.

अभिव्यक्ति सीजन 1 नई दिल्ली में दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था. उसके बाद दूसरा सीजन जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. इस 3 दिवसीय साहित्यिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शामिल हैं जिसमें पैनल डिस्कशन, बुक लॉन्च, कहानी कथन, प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा थिएटर, लेखकों का डेब्यू, क्यूरेटेड वर्कशॉप शामिल हैं. इस साहित्यिक मंच पर दीया कुमारी, पत्रकार शिव अरूर और राहुल सिंह, फर्स्ट रनर अप मिस इंडिया रुबल शेखावत, रोडीज फेम रणविजय सिंह और थिएटर कलाकार कुमुद मिश्रा भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: जयपुर में 3 दिवसीय समांतर साहित्य उत्सव का आगाज, लेखिका अरुंधति रॉय ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

साहित्य पर ध्यान देने के अलावा, अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली सैन्य पत्नियां भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी और अपनी-अपनी यात्रा और सफलताओं के बारे में जानकारी देंगी. अभिव्यक्ति सीजन 2 में प्रवेश निशुल्क है और जयपुर और देश के सभी साहित्यप्रेमी और आमजन, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.