ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: 'जागरूकता' की वैक्सीन, 'सख्ती' का डोज आ रहा काम - rajasthan news

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. अस्पतालों को जरूरी उपकरण, लोगों को राशन किट दिए जा रहे हैं. लापरवाही बरतनेवालों पर सख्ती के साथ ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया जा रहा है.

rajasthan news  jaipur news
'जागरूकता' की वैक्सीन, 'सख्ती' का डोज आ रहा काम
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:29 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी हरसंभव मदद कर रहे हैं.

जरूरतमंदों को 450 राशन किट

कोरोना काल में भिवाड़ी के तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ सामाजिक सरोकार निभा रहा है. राष्ट्रीय तिजारा की महिला शिक्षिकाओं ने जरूरतमंदों को राशन किट दिए हैं. तिजारा ब्लॉक की महिला मंत्री सुमन यादव ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं ने 2 लाख 70 हजार रुपये के 450 राशन किट इकट्ठा किए. तिजारा और टपूकडा में 300 किट और बची 150 किट भिवाड़ी में बांटी गई है.

पढ़ें: पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट

सीकर के खंडेला ब्लॉक की जाजोद सीएचसी में भामाशाहों ने इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट किए. स्टेंडिंग बीपी मशीन, बायोमेडिकल वेस्ट ट्रॉली, 2 बेड, 2 साइड बेंच, 2 बेड साइड लॉकर, 1 इलेक्ट्रॉनिक सक्शन मशीन, 1 क्रैश कार्ट, 1 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 वेटिंग चेयर सेट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी उपकरण दिए गए.

डोर टू डोर सर्वे कर जागरूक कर रहे

बस्सी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूधली परी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी डोर टू डोर सर्वे कर रहीं हैं. वे दवाई की किट बांट रही हैं. ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच की जा रही है.

दुकानदारों पर सख्ती

चौहटन कस्बे में सख्त लॉकडाउन के बावजूद नियमों की अवहेलना कर रहे दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की है. उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने 12 दुकानदारों की दुकानें सीज कर नोटिस चस्पा किया है.

सांगोद में भी 14 दुकान सीज

कोटा जिले के सांगोद में नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की है. 14 दुकानों को सीज किया गया है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति से 1 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.

कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सांगोद में बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत और सम्मान किया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ ही सभी विभागीय कार्मिकों का माल्यार्पण कर श्रीफल और दुपट्टा भेंटकर उन्हें सेल्यूट कर स्वागत एवं सम्मान किया.

भिवाड़ी (अलवर). राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग भी हरसंभव मदद कर रहे हैं.

जरूरतमंदों को 450 राशन किट

कोरोना काल में भिवाड़ी के तिजारा में राजस्थान शिक्षक संघ सामाजिक सरोकार निभा रहा है. राष्ट्रीय तिजारा की महिला शिक्षिकाओं ने जरूरतमंदों को राशन किट दिए हैं. तिजारा ब्लॉक की महिला मंत्री सुमन यादव ने बताया कि महिला शिक्षिकाओं ने 2 लाख 70 हजार रुपये के 450 राशन किट इकट्ठा किए. तिजारा और टपूकडा में 300 किट और बची 150 किट भिवाड़ी में बांटी गई है.

पढ़ें: पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट

सीकर के खंडेला ब्लॉक की जाजोद सीएचसी में भामाशाहों ने इमरजेंसी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरण भेंट किए. स्टेंडिंग बीपी मशीन, बायोमेडिकल वेस्ट ट्रॉली, 2 बेड, 2 साइड बेंच, 2 बेड साइड लॉकर, 1 इलेक्ट्रॉनिक सक्शन मशीन, 1 क्रैश कार्ट, 1 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 वेटिंग चेयर सेट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी उपकरण दिए गए.

डोर टू डोर सर्वे कर जागरूक कर रहे

बस्सी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूधली परी क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी डोर टू डोर सर्वे कर रहीं हैं. वे दवाई की किट बांट रही हैं. ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच की जा रही है.

दुकानदारों पर सख्ती

चौहटन कस्बे में सख्त लॉकडाउन के बावजूद नियमों की अवहेलना कर रहे दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की है. उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने 12 दुकानदारों की दुकानें सीज कर नोटिस चस्पा किया है.

सांगोद में भी 14 दुकान सीज

कोटा जिले के सांगोद में नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की है. 14 दुकानों को सीज किया गया है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति से 1 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया.

कोरोना योद्धाओं का सम्मान

सांगोद में बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत और सम्मान किया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ ही सभी विभागीय कार्मिकों का माल्यार्पण कर श्रीफल और दुपट्टा भेंटकर उन्हें सेल्यूट कर स्वागत एवं सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.