हनुमानगढ़. पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन एंड इंडियन ऑयल के तत्वाधान में शनिवार को जिले के जंक्शन-सूरतगढ़ बाईपास पर ईंधन बचाओ पर्यावरण बचाओ को लेकर सक्षम अभियान के तहत जागरूकता सेमिनार और रैली का आयोजन किया गया.
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण और ईंधन के अपव्यय को रोकने के लिए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल एरिया मैनेजर मोहित भाटिया ने कहा कि बेहतर ड्राइविंग से ईंधन बचाया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि अगर वाहन की स्पीड कम की जाए तो भी ईंधन को बचाया जा सकता. मोहित का कहना है कि अगर हम बचत करेंगे तो आने वाली पीढ़ियां भी इसका उपयोग कर सकेगी.
पढ़ें- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने किया जेबीडी गर्ल्स कॉलेज के प्रयोगशाला कक्ष का लोकार्पण
साथ ही इस बचत से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और आज के समय में पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करना काफी जरूरी हो गया है. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने सभी को पर्यावरण बचाने और ईंधन बचाने की शपथ भी दिलवाई.
पर्यावरण बचाओ ईंधन बचाओ जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जमीदारा पेट्रोल पंप पहुंची. जहां पर सेमिनार का आयोजन किया गया और जिला कलेक्टर के साथ ही इंडियन ऑल के अधिकारियों ने लोगों को ईंधन बचाने के तरीके बताए. साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की.