जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 57 व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित 'दिव्यांगता और पुनर्वास पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' के द्वितीय संस्करण के उद्घाटन कार्यक्रम में वी.सी. के माध्यम से जुड़कर सम्बोधित किया. इस विशेष दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांग होने के बावजूद बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांगों और दिव्यांगों के क्षेत्र में काम करने वाले संस्थाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया.