जयपुर. स्वायत्त शासन और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को ऑटोमेटिक पार्किंग का उद्घाटन किया. इस पार्किंग में कई विशेषताएं भी देखने को मिली. यह पार्किंग पूरी तरह से ऑटोमेटिक पार्किंग है और इसमें सेंसर भी लगे हुए हैं. इस पार्किंग में जनता को कम शुल्क पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
यह पार्किंग दो मंजिला बनी हुई है और यहां 400 कार और 200 टू व्हीलर एक साथ खड़े हो सकते हैं. यहां जनता को कम पैसे में अधिक सुविधा दी जाएगी. इस पार्किंग में दोपहियां वाहनों को 2 घंटे के 20 रुपये देने होंगे और इसके बाद यदि गाड़ी खड़ी रहती है तो प्रत्येक 2 घंटे के 10 रुपये चार्ज किए जाएंगे. यदि पूरे दिन इस पार्किंग में चारपहिया वाहन खड़ा करना हो तो 50 रुपये देने होंगे. साथ ही यदि चारपहिया वाहनों के लिए एक महीने का पास बनवाना हो तो 800 रुपये का भुगतान करना होगा.
पढ़ेंः राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
इसी तरह से दोपहिया वाहनों को 2 घंटे के 10 रुपये देने होंगे और इसके बाद प्रत्येक 2 घंटे के लिए 5 रुपये चार्ज किया जाएगा. यदि दो पहिया वाहन पूरे दिन पार्किंग में खड़ा रहता है तो 25 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि पूरे महीने आपको दोपहिया वाहन पार्किंग में खड़ा करना हो तो उसके लिए 400 रुपये में महीने का पास बनाने की सुविधा भी इस पार्किंग में दी गई है. पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले लोगों को 2 किलोमीटर की एरीया में छोड़ने और वापस लाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. हालांकि काफी लंबे समय बाद लोगों को इस तरह की पार्किंग की सुविधा दी गई है.