शाहपुरा (जयपुर). थाना इलाके के घासीपुरा इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना के महज 12 घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपी रामजीलाल मीणा शाहपुरा के कांट गांव की परसाला ढाणी का रहने वाला है.
आरोपी मृतका का रिश्ते में भांजा लगता है. आरोपी ने मृतका को सबक सिखाने के लिए गले पर चाकू से वार कर हत्या की थी. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि घसीपुरा की नृसिंहवाली ढाणी निवासी संज्या देवी की गुरूवार को हत्या कर शव को पास में बने खेत मे डाल दिया गया था. खेत में शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या के मामले का खुलासा करने की मांग की थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी कोटपूतली रामकुंवार कस्वां, एएसपी यातायात भरतलाल मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, डीएसपी दिनेश यादव और डीएसपी ईश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की.
पढ़ें- शिनाख्त के लिए 'पपला' को भेजा गया जेल, प्रेमिका 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
टीम ने हत्या के आरोपी को पकड़ने के सघन जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने कॉल डिटेल और सीडीआर की सहायता से और परिवारजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. कॉल डिटेल के आधार पर सम्पर्क में आए संदिग्धों से पूछताछ की. जांच के दौरान सामने आया कि घटना के रात्रि आरोपी और मृतका के बीच फोन पर संपर्क हुआ था. घटना के बाद आरोपी रामजीलाल घर से फरार हो गया था. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी रामजीलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ममेरी बहन से थे संबंध
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन के समय अधिकतर समय वह अपने मामा के घर पर रहा था. रिश्तेदारी के हिसाब से उसका वहां आना-जाना था. इसी दौरान उसके ममेरी बहन से संबंध बन गए और वह समय-बेसमय उसे फोन करने लगा. युवती के समझाने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने फोन करना नहीं छोड़ा. युवती ने इसकी जानकारी अपनी मां संज्या देवी को दी. संज्या देवी ने आरोपी को सबक सिखाने की धमकी दी थी. इस पर आरोपी संज्या देवी से रंजिश रखने लगा और घटना वाले दिन उसने फोन कर मृतका को सबक सिखाने की धमकी दी.
बुधवार रात को करीब 10 बजे आरोपी ने मृतका संज्या देवी को बातचीत करने के लिए घर से बाहर बुलाया. इस पर मृतका रिश्तेदारी के हिसाब से विश्वास में आकर फोन पर बात करते हुए घर से बाहर घटनास्थल पहुंची. आरोपी रामजीलाल पहले से वहां खड़ा था. जैसे ही संज्या देवी, वहां पहुंची तो दोनों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान आरोपी ने संज्या देवी का मुहं दबाकर चाकू से गला रेत दिया. मृतका निढाल होकर जमीन पर गिर गई. इसके बाद भी आरोपी ने मृतका के गले पर चाकू से दो-तीन वार किए और मौके से फरार हो गया.
भागने की फिराक में था आरोपी
हत्या करने के बाद आरोपी अपने घर से भी फरार हो गया था. आरोपी रामजीलाल राजस्थान से बाहर भागने की फिराक में था. एएसपी रामकुंवार कस्वां ने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था. आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर रखा था. पुलिस टीम सीडीआर के माध्यम से आरोपी के भागने से पहले ही उसे दबोच लिया.
गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने जताया था विरोध
महिला की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध जताया था. ग्रामीणों ने हत्या के मामले का खुलासे करने की मांग की थी. जिसको लेकर पुलिस को शव तक नहीं उठाने दिया गया था. काफी समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद राजकीय अस्पताल में ग्रामीणों ने शव लेने से इंकार कर दिया था. बाद में पुलिस अधिकारियों के शीघ्र खुलासे के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.