जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मारपीट, हत्या का प्रयास और फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शनिवार को वांछित आरोपी कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी कुंदन सिंह भट्टा बस्ती थाना इलाके में मारपीट, हत्या का प्रयास और फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. वह पुलिस को गच्चा देने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई के मुताबिक शहर में मारपीट, हत्या का प्रयास और फायरिंग करके रुपए और मोबाइल छीनने की वारदात कर दहशत फैलाने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. पुलिस ने भट्टा बस्ती इलाके में हुई वारदात के मामले में वांछित आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाशी ली. आसूचना संकलित करते हुए आरोपी की तलाश की. 24 मार्च को सीएसटी टीम प्रभारी मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
टीम ने मारपीट, हत्या का प्रयास और फायरिंग करके रुपए और मोबाइल छीन कर दहशत फैलाने वाले आरोपी कुंदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ कर भट्टा बस्ती थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी कुंदन सिंह भट्टा बस्ती का इलाके का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ महिला थाना पश्चिम में दहेज और मारपीट के दो अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. आरोपी भट्टा बस्ती इलाके में हुई वारदात के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी जयपुर शहर के आसपास के इलाकों में फरारी काट रहा था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.