जयपुर. राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान वाद-विवाद में भाग लेते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में साइबर ठगी के हालात यह हैं कि उनसे भी स्पीकर सीपी जोशी की फोटो लगाकर पैसे मांगे गए.
उन्होंने कहा कि मेवात के लोग सरकारी नौकरी नहीं मांगते क्योंकि उस क्षेत्र की 8000 से ज्यादा साइबर ठगी की घटनाएं, फिशिंग एटीएम हैकिंग की लंबी फेहरिस्त है. पूनिया ने कहा कि आप लोगों को ताज्जुब होगा और अगर मांगोगे तो प्रमाण भी दूंगा कि राजस्थान में साइबर ठगी के हालात ये हैं कि स्पीकर का डीपी निकालकर मुझसे भी डिमांड की गई. मैंने उसका स्क्रीनशॉट भी लिया है. ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिसमें अधिकारियों को भी ठगी का शिकार होना पड़ा.
पूनिया ने सरकार पेपर लीक, खनन माफिया और चिरंजीवी योजना पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ के कन्हैयालाल को जब पता लगा कि पेपर लीक हुआ है, तो सुसाइड नोट लिखा और कहा कि पापा मैं आपके सपने पूरे नहीं कर पाया, क्योंकि पेपर लीक हो गया. इसलिए सुसाइड कर रहा हूं. क्या उसकी दोषी सरकार नहीं है? पूनिया ने कहा कि खनन माफिया अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं. इस बारे में मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है. सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह की समस्या का निराकरण ही सरकार कर दे, तो बेहतर होगा जिन्होंने इतनी चिट्टियां लिख दीं.
पढ़ें: IAS की व्हाट्सएप डीपी लगाकर ठगी का प्रयास, सचिवालय कर्मियों से मांगे गिफ्ट कार्ड
सचिन और दिव्या पर बोले पूनिया: उन्होंने कहा कि जब हम कहते हैं कि सरगना को पकड़ो, तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि विपक्ष बौखलाया हुआ है. लेकिन एक दूसरे नेता हैं जो पीसीसी अध्यक्ष रहे हैं, उपमुख्यमंत्री रहे हैं मेरे दल के नहीं है. वह खुद पूछ रहे हैं कि तिजोरी से पेपर बाहर आया कैसे? ऐसा कौन सा जादू हुआ और सरकार को चाहिए कि उन्हें तो बता दें कि यह जादू कैसे हुआ? इसके आगे पूनिया ने दिव्या मदेरणा के धरने को लेकर कहा कि चिरंजीवी योजना की विफलता को लेकर ओसियां की विधायक सत्ताधारी दल की विधायक धरने पर बैठी. उन्हीं को सरकार इस योजना को लेकर सन्तुष्ट कर दे.
पढ़ें: व्हाट्सअप DP पर SC के जज की फोटो लगाकर गांठता था रौब, ये है मनोज की क्राइम कुंडली
'जादू ही नहीं हाजमा भी गजब': पूनिया ने सदन में कहा कि राजस्थान की वर्तमान सरकार बीएसपी की वैशाखी पर टिकी हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "मैं मानता हूं कि जादूगर कमाल का है, केवल जादू ही नहीं हाजमा भी गजब का है, ऐसे 6 हाथी कोई नहीं जीम (खा) सकता. पूनिया ने कहा कि इस बार जो सरकार बीएसपी ने बचाई, यह सरकार बीएसपी की बैसाखी पर है. 2023 के चुनाव में भी बीएसपी ही इसका फैसला करेगी. यह बीएसपी बहुजन समाज पार्टी नहीं होगी बल्कि राजस्थान की जनता की बिजली, सड़क और पानी होगी जिसके कारण कांग्रेस पार्टी पानी भी नहीं मांगेगी.