ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बढ़ा आप का कुनबा, अब जून में आएंगे अरविंद केजरीवाल - अब जून में आएंगे अरविंद केजरीवाल

प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी अपना कुनबा लगातार बढ़ाती जा रही है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी में ब्लॉक लेवल तक संगठन को खड़ा कर दिया है. प्रदेश में 1300 ऑफिस बीयरर नियुक्त कर दिए हैं. वहीं हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की कमेटी बनेगी.

rajasthan assembly election 2023
राजस्थान में बढ़ा आप का कुनबा
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:14 PM IST

राजस्थान में बढ़ा आप का कुनबा

जयपुर. दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी अपनी जड़े मजबूत करने में जुट गई है. प्रदेश संगठन की कमजोरी को लेकर लगातार किरकिरी झेल चुकी आम आदमी पार्टी ने अब अपने संगठन को गांव वार्ड तक मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले 1 महीने में प्रदेश भर में 1300 ऑफिस बीयरर नियुक्त कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की कमेटी बनाने की तैयारी है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. आप पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan RTH Bill: आप पार्टी भी गहलोत सरकार के खिलाफ, कहा, डॉक्टरों से वार्ता करें मुख्यमंत्री

1300 ऑफिस बीयरर नियुक्तः सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है. आज हमने संगठन निर्माण प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाया है. पार्टी का संगठन ब्लॉक लेवल तक पहुंच गया है. आज की तारीख में 1300 ऑफिस बीयरर नियुक्त हो गए हैं. पाठक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की कमेटी बनेगी. पहले सर्किल और फिर गांव लेवल पर नियुक्तियां की जाएंगी. पाठक ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे, जनता का प्यार और साथ है. अगर जनता का प्यार रहा तो उसे खराब नहीं होने देंगे बहुत अच्छी सरकार देंगे.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan AAP Party: नवीन पॉलीवाल बने प्रदेशाध्यक्ष, 7 सह प्रभारी भी किये गए नियुक्त

पहचान से नहीं मेहनत से मिलता है पदः पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में अब तक दो ही पार्टी चुनाव लड़ती आ रही थी. अब आम आदमी पार्टी भी विकल्प के रूप में आम जनता के सामने होगी. 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ेगी. सभी पार्टियों का एक ही मकसद रह गया है कि जैसे-तैसे सत्ता पाई जाए और सत्ता मिलने के बाद जनता को लूटने का काम किया जाता है. आम आदमी पार्टी प्रदेश की आवाम को राहत देने के लिए मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी. पाठक ने पार्टी में लगातार बढ़ रहे कार्यकर्ताओं की संख्या पर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में तो पहचान से पद मिलता है, लेकिन आम आदमी पार्टी में सिर्फ और सिर्फ मेहनत से पद मिलता है.

जून में आएंगे केजरीवालः राजस्थान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उससे पार्टी में उत्साह का संचार हो रहा है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ प्रदेश भर में रैलियां और सभा करने जा रही है. पार्टी सूत्रों की माने तो जून में पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं. मार्च में राजधानी जयपुर में हुई अरविंद केजरीवाल की रैली में जिस तरह का उत्साह दिखा, उसके बाद पार्टी ने अब और ज्यादा अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 2023 के चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब पार्टी उसी दिशा में काम कर रही है. पहले संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी अब गांव, ढाणी तक अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है.

राजस्थान में बढ़ा आप का कुनबा

जयपुर. दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी अपनी जड़े मजबूत करने में जुट गई है. प्रदेश संगठन की कमजोरी को लेकर लगातार किरकिरी झेल चुकी आम आदमी पार्टी ने अब अपने संगठन को गांव वार्ड तक मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने पिछले 1 महीने में प्रदेश भर में 1300 ऑफिस बीयरर नियुक्त कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगले कुछ दिनों में हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की कमेटी बनाने की तैयारी है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. आप पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan RTH Bill: आप पार्टी भी गहलोत सरकार के खिलाफ, कहा, डॉक्टरों से वार्ता करें मुख्यमंत्री

1300 ऑफिस बीयरर नियुक्तः सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है. आज हमने संगठन निर्माण प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाया है. पार्टी का संगठन ब्लॉक लेवल तक पहुंच गया है. आज की तारीख में 1300 ऑफिस बीयरर नियुक्त हो गए हैं. पाठक ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हर गांव में 10 और हर वार्ड में 10 लोगों की कमेटी बनेगी. पहले सर्किल और फिर गांव लेवल पर नियुक्तियां की जाएंगी. पाठक ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे, जनता का प्यार और साथ है. अगर जनता का प्यार रहा तो उसे खराब नहीं होने देंगे बहुत अच्छी सरकार देंगे.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan AAP Party: नवीन पॉलीवाल बने प्रदेशाध्यक्ष, 7 सह प्रभारी भी किये गए नियुक्त

पहचान से नहीं मेहनत से मिलता है पदः पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में अब तक दो ही पार्टी चुनाव लड़ती आ रही थी. अब आम आदमी पार्टी भी विकल्प के रूप में आम जनता के सामने होगी. 2023 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ेगी. सभी पार्टियों का एक ही मकसद रह गया है कि जैसे-तैसे सत्ता पाई जाए और सत्ता मिलने के बाद जनता को लूटने का काम किया जाता है. आम आदमी पार्टी प्रदेश की आवाम को राहत देने के लिए मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी. पाठक ने पार्टी में लगातार बढ़ रहे कार्यकर्ताओं की संख्या पर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में तो पहचान से पद मिलता है, लेकिन आम आदमी पार्टी में सिर्फ और सिर्फ मेहनत से पद मिलता है.

जून में आएंगे केजरीवालः राजस्थान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उससे पार्टी में उत्साह का संचार हो रहा है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ प्रदेश भर में रैलियां और सभा करने जा रही है. पार्टी सूत्रों की माने तो जून में पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं. मार्च में राजधानी जयपुर में हुई अरविंद केजरीवाल की रैली में जिस तरह का उत्साह दिखा, उसके बाद पार्टी ने अब और ज्यादा अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 2023 के चुनाव में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब पार्टी उसी दिशा में काम कर रही है. पहले संगठन को मजबूत किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी अब गांव, ढाणी तक अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.