जयपुर. जवाहर सर्किल थाना इलाके में 2 दिन पहले बी-2 बायपास के पास पत्थर से मार कर असलम नामक युवक की हत्या करने वाले आरोपी मुकेश को आखिरकार शनिवार राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मुकेश बागरिया निवाई का रहने वाला है.
बताया जा रहा है कि हत्यारा मुकेश और मृतक एक दूसरे को जानते भी नहीं थे, लेकिन चाय की दुकान पर पानी पीने को लेकर हुए एक विवाद के चलते ही हत्यारे ने पत्थर से मारकर कर असलम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
बता दें, ईद वाले दिन दोपहर में असलम अपने साथियों के साथ जवाहर सर्किल स्थित एक सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने आया था. इस दौरान बी-2 बायपास पर बस से उतरने के बाद वह चाय की थड़ी पर पानी पीने पहुंचा. चाय की थड़ी पर मुकेश बागरिया पहले से ही मौजूद था. वहां, पर पानी पीने की बात को लेकर मुकेश और असलम में विवाद हुआ.
उसी विवाद के चलते मुकेश ने सड़क पर पड़ा एक पत्थर उठाकर असलम की गर्दन पर दे मारा, पत्थर लगते ही असलम वहीं बेहोश हो गया. असलम को उसके साथी जयपुरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी खानाबदोश है.