जयपुर. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में जयपुर के जालूपुरा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देरी से पहुंचे. यहां उन्होंने ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण है. पिछले चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए गए थे काला धन वापस लाएंगे. लेकिन एक रुपया भी वापस नहीं आय है. महंगाई कम करने का दावा किया था, लेकिन महंगाई बढ़ती रही, बेरोजगारों को नौकरियां नहीं दी, लोकपाल बना वहीं 5 साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना.
उन्होंने कहा कि मोदी ने यूपीए सरकार को बदनाम किया है. यूपीए सरकार नरेगा लेकर आई, फूड सिक्योरिटी एक्ट लेकर आई, 2 रुपये किलो गेहूं और 3 रुपये किलो में चावल दिए. शिक्षा का अधिकार दिया, सूचना का अधिकार दिया फिर भी नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कुछ नहीं किया. गहलोत ने कहा कि पिछली बार अन्ना हजारे, केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे कर दिया. 2जी स्पेक्ट्रम और कोलगेट को लेकर के चर्चा हुई, लेकिन सब लोग बरी हो गए हैं. 5 साल में मोदी जी के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. अब चुनाव आ गए तो उन्हें राम मंदिर राष्ट्रभक्ति याद आ रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी जी को 100 में से 31 वोट मिले थे और वे देशभक्त हो गए. जिन्हें 69 वोट मिले थे क्या वे देशभक्त नहीं है. मोदी जी ने 5 साल जुमलेबाजी में निकाल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश में छोटे बड़े अस्पताल खुलें हुए हैं. स्कूल खुले हैं, कॉलेज खुले, विश्वविद्यालय खुले हैं, बिजली आई है, तकनीकी में अभी हम आगे है, उपग्रह छोड़े जा रहे हैं और मोदी जी कहते हैं कि कुछ नहीं किया. उन्होंने मोदी जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाया है अगर लोकतंत्र नहीं होता तो मोदी जी आपको कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने देता. साथ ही उन्होंने कहा मोदी जी ने घृणा, नफरत और हिंसा का माहौल पैदा कर दिया है. मोदी जी फौज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं. जिनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है तो फौज, धर्म, झूठ और जुमले के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया कि मैं पाकिस्तान की भाषा बोल रहा हूं उनको क्या हक है मेरे बारे में ऐसे बोलने का. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे आप चुनाव में चुनकर प्रधानमंत्री बने है, वैसे ही मैं राजस्थान का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं.
गहलोत ने मोदी पर किसानों को भड़काने का आरोप भी लगाया. मोदी जी कहते है कि हमने लिस्ट नहीं भेजी लेकिन झूठ बोल रहे हैं हमने अपनी तरफ से सारी लिस्ट भेज दी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए अब जरूर वोट करें. अगर मोदी जीत गया तो चाइना की तरह एक ही पार्टी का राज होगा और नाम के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है आप जयपुर शहर से ज्योति खंडेलवाल को जीताएं है वह आपकी समस्याओं को दिल्ली के पंचायत में जरूर रखेगी.
सभा में भाजपा के 3 पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इन तीनों पार्षदों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. पार्षदों में प्रकाश गुप्ता, राजेश दीवान, भंवर छिपा शामिल है. इसके अलावा 20 साल से एनसीपी में रहे हाजी आफताब, जौहरी बाजार एससी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्र परिहार और जौहरी बाजार मंडल उपाध्यक्ष सारस्वत ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली.
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित किया. इस सभा में राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे , सह प्रभारी विवेक बंसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , वरिष्ठ विधायक संयम लोढ़ा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक रफीक खान , अमिन कागजी ने शिरकत की. इसके अलावा पीसीसी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अर्चना शर्मा, सोमेंद्र शर्मा पुष्पेंद्र भारद्वाज पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, अश्क अली टाक कॉमेडियन अहसान कुरेशी, पार्षद इकरामुद्दीन, सुशील शर्मा सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद थे.