जयपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एक पत्र लिखकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से आग्रह किया कि महामारी के कारण आम आदमी ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और अस्पताल के उपर पूरी तरह निर्भर हो रहा है. वही राज्य सरकार SMS हॉस्पिटल को चालू करने के लिए शहर के 21 निजी चिकित्सालयों को बंद करती है और एसएमएस अस्पताल में भी सामान्य व्यक्ति को ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे है. चतुर्वेदी ने आगे लिखा कि इसकी वजह से सभी का निजी चिकित्सालयों का विकल्प भी सरकार ने समाप्त कर दिया.
चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञ माइल्ड सिम्टम्स वाले मरीजों को घर पर रहकर ही उपचार का सुझाव दे रहे है और जरूरत पड़ने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन RUHS स्थित day care center पर लगवाने के विकल्प था. लगभग 600 लोग इसका नियमित लाभ RUHS में ले रहे थे. सरकार ने वहां भी इस संख्या को 150 इंजेक्शन तक सीमित करके इस सुविधा से विमुख करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: ऑयल इंडिया 3 साल में 30 नए कुओं की करेगा खुदाई, बढे़गा कच्चे तेल और गैस का उत्पादन: सुबोध अग्रवाल
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट: निलंबित IPS मनीष अग्रवाल सहित दलाल की जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित
अरुण चतुर्वेदी ने चिकित्सा मंत्री को सुझाव दिया है कि सरकार इस सुविधा को नियमित करने के स्थान पर इसे एसएमएस, जयपुरिया और ईएसआई हॉस्पिटल में भी चालू करने की व्यवस्था करे. जिससे लोगों को उपचार के अभाव में भटकना नहीं पड़े.