जयपुर. राजस्थान में नए साल की पूर्व संध्या पर सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है. बॉलीवुड के सितारे भी राजस्थान में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. पाली जिले के जवाई रिजर्व में नए साल की छुट्टी मनाने के लिए अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ पहुंचे थे. शुक्रवार शाम अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट (Bollywood celebs seen at Jaipur airport) हुए. उनके साथ अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा भी नजर आईं. जयपुर से फिल्मी सितारों ने रणथंभौर का रुख किया.
![वरुण धवन पत्नी नताशा संग दिखे एयरपोर्ट पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/varunarujnmalaikainraj_30122022194227_3012f_1672409547_1.jpg)
रणथंभौर के लग्जरी रिसोर्ट में मनाएंगे जश्न: राजस्थान और खास तौर पर रणथंभौर बॉलीवुड के सितारों के लिए इन दिनों खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यही वजह है कि लगातार फिल्मी सितारे यहां स्पॉट होते रहते हैं. हाल ही में नए साल की तैयारियों के बीच मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से रणथंभौर के लिए रवाना हुए. उनके साथ वरुण धवन और नताशा भी थे. इन चारों को इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. इसके बाद वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अर्जुन कपूर और अनिल कपूर के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. उस तस्वीर में अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आईं. माना जा रहा है कि बॉलीवुड के हॉट कपल के रूप में पहचानी जाने वाली अर्जुन-मलाइका की जोड़ी रणथंभौर में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत नये साल से कर सकती है. कई दिनों से दोनों के सगाई की अटकलें भी लगाई जा रही थीं.
![मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/varunarujnmalaikainraj_30122022194227_3012f_1672409547_662.jpg)
गौरतलब है कि बॉलीवुड के न्यू कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल भी नए साल के जश्श्न के लिए राजस्थान आए हुए हैं. दोनों इन दिनों जैसलमेर में हैं. जैसलमेर में अपने स्टे को लेकर दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात ये है कि दोनों ने अपनी शादी के लिए भी राजस्थान को ही चुना था. इनकी शादी सवाईमाधोपुर के सिक्स सेंस रिसोर्ट, फोर्ट बरवारा में हुई थी.