कालवाड़ (जयपुर). करधनी थाना क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. 15 दिन बाद शुक्रवार शाम को अचानक पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. करधनी थाना क्षेत्र में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई, एसीपी हरिशंकर शर्मा मौके पर पहुंचकर एरिया को सैनिटाइज करवाया. वहीं संक्रमित व्यक्ति को जयपुर के एसएमस हॉस्पिटल भेजा.
सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह सैनी ने बताया कि यह व्यक्ति एसएमएस अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है. व्यक्ति एसएमएस में काफी लोगों के संपर्क में आ गया था, जिस पर इसने जांच करवाई, तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला. उसके बाद एसएमएस अस्पताल के कॉल सेंटर द्वारा करधनी थाना को सूचित किया गया.
यह भी पढ़ें- भरतपुर: गनमैन के बाद SP का बेटा और सहायक कर्मचारी भी Corona positive
संक्रमित व्यक्ति गोविंदपुरा के चंदनवाड़ी एरिया में रहता है. उनके साथ उनका मित्र भी चंदनबाड़ी में एक फ्लैट लेकर रहता है. जानकारी के अनुसार पूरे एरिया को सैनिटाइज करवा कर सील कर दिया गया है. संक्रमित व्यक्ति सीकर के खंडेला का रहने वाला है. बता दें कि करधनी थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया है. ग्रामीण इलाकों कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल भी है.