ETV Bharat / state

महिलाओं को लेकर सरवर चिश्ती के विवादित बयान पर भाजपा लेगी संज्ञान, की यह मांग - दरगाह कमेटी से सख्त कार्रवाई करने की मांग

अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा भी संज्ञान लेगी. पार्टी ने प्रशासन और दरगाह कमेटी से इस पर एक्शन लेने को कहा है.

Anjuman Committee Secretary controversial statemen on women
महिलाओं को लेकर सरवर चिश्ती के विवादित बयान पर भाजपा लेगी संज्ञान, की यह मांग
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 8:48 PM IST

सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा भी लेगी संज्ञान

जयपुर. अजमेर दरगाह की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ अब भाजपा खड़ी हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने सरवर चिश्ती के बयान की न केवल निंदा की, बल्कि प्रशासन और दरगाह कमेटी से सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है.

सीपी जोशी ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां मीरा, पन्ना, पद्मावती, अमृता देवी, काली बाई जैसी महिलाओं का गौरवशाली इतिहास रहा है. राजस्थान में साढे 4 सालों में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे में अजमेर में इस प्रकार का बयान कि ’महिला चीज ही ऐसी है’ मातृशक्ति के लिए अपमान है, जिसको पूरा देश सम्मान के साथ देखता है. सीपी जोशी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ दरगाह कमेटी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ेंः Rajasthan: अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा नेता नीरज जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, कहा - होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

अजमेर में 1992 में हुए ब्लैकमेल कांड को लेकर बन रही फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि किसी फिल्म से कोई बदनाम नहीं होता, आप डरते किस बात से हैं, जब आप पाक-साफ हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे महिलाओं के लिए मातृशक्ति के लिए शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को लेकर दरगाह कमेटी को संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा की ओर से इस मामले में कदम उठाने पर सीपी जोशी ने कहा कि बयान आया है तो पार्टी के नाते इस पर संज्ञान लिया जाएगा, लेकिन दरगाह कमेटी और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भाजपा भी लेगी संज्ञान

जयपुर. अजमेर दरगाह की संस्था अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ अब भाजपा खड़ी हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने सरवर चिश्ती के बयान की न केवल निंदा की, बल्कि प्रशासन और दरगाह कमेटी से सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी है.

सीपी जोशी ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां मीरा, पन्ना, पद्मावती, अमृता देवी, काली बाई जैसी महिलाओं का गौरवशाली इतिहास रहा है. राजस्थान में साढे 4 सालों में महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे में अजमेर में इस प्रकार का बयान कि ’महिला चीज ही ऐसी है’ मातृशक्ति के लिए अपमान है, जिसको पूरा देश सम्मान के साथ देखता है. सीपी जोशी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ दरगाह कमेटी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

पढ़ेंः Rajasthan: अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा नेता नीरज जैन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा पत्र, कहा - होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

अजमेर में 1992 में हुए ब्लैकमेल कांड को लेकर बन रही फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि किसी फिल्म से कोई बदनाम नहीं होता, आप डरते किस बात से हैं, जब आप पाक-साफ हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे महिलाओं के लिए मातृशक्ति के लिए शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को लेकर दरगाह कमेटी को संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा की ओर से इस मामले में कदम उठाने पर सीपी जोशी ने कहा कि बयान आया है तो पार्टी के नाते इस पर संज्ञान लिया जाएगा, लेकिन दरगाह कमेटी और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

Last Updated : Jun 12, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.