ETV Bharat / state

माल नहीं बिकने से नाराज किसानों ने चाकसू कृषि मंडी में किया विरोध प्रदर्शन - जयपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन

जयपुर की चाकसू कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं पर गुस्साए किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. माल नहीं बिकने और आढ़तियों की मनमानी से किसान नाराज थे.

किसानों का विरोध प्रदर्शन, farmar protest in chaksu
किसानों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:46 AM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं पर फिर गुस्साए किसानों ने मंडी के मुख्य गेट पर आकर प्रदर्शन किया. शाम 5 बजे तक भी किसानों का माल नहीं बिकने पर किसान नाराज थे.

किसानों का आरोप है कि मंडी आढ़तियों ने मनमानी कर रखी है. समय पर माल की बोली नही लगाते है. ऐसे में आज हुई बारिश में किसानों का माल भीग गया. मौके पर चाकसू थाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने किसानों एवं व्यापारियों के बीच समझाइश की और मामला शांत कराया. व्यापारियों की मानें तो इन दिनों कृषिमंडी में सरसों की बम्पर आवक हो रही है. ऐसे में कुछ किसानों का समय पर माल नहीं बिक पाया. बता दें कि शाम से तेज धूलभरी आंधी के बाद क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश होती रही.

पढ़ेंः बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल

किसान अपनी उपज के नुकसान को लेकर चिंतित हैं. पहले भी किसानों ने कई बार मंडी अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन हमेशा किसानों की बात अनसुनी हो जाती है. चेतावनी दी है कि अगर मंडी में शीघ्र व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आई और व्यापारियों की मनमानी नही रुकी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.

किसानों ने बताया कि व्यापारियों ने किसानों के लिए बने प्लेटफॉर्म पर अपना माल डालकर कब्जा जमाये हुए है. जिससे किसानों की उपज जमीन पर मिट्टी में खराब हो रहा है. वहीं, बारिश किसानों का माल भीग जाता है और व्यापारी मनमानी करते हुए ओने-पौने दाम में उपज की खरीद करते है. सवाल है कि व्यापारियों की मनमानी से परेशान किसानों के मुद्दे पर बोलने और उन्हें राहत देने वाला शायद कोई नहीं है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू कृषि मंडी में अव्यवस्थाओं पर फिर गुस्साए किसानों ने मंडी के मुख्य गेट पर आकर प्रदर्शन किया. शाम 5 बजे तक भी किसानों का माल नहीं बिकने पर किसान नाराज थे.

किसानों का आरोप है कि मंडी आढ़तियों ने मनमानी कर रखी है. समय पर माल की बोली नही लगाते है. ऐसे में आज हुई बारिश में किसानों का माल भीग गया. मौके पर चाकसू थाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने किसानों एवं व्यापारियों के बीच समझाइश की और मामला शांत कराया. व्यापारियों की मानें तो इन दिनों कृषिमंडी में सरसों की बम्पर आवक हो रही है. ऐसे में कुछ किसानों का समय पर माल नहीं बिक पाया. बता दें कि शाम से तेज धूलभरी आंधी के बाद क्षेत्र में रुक-रुककर बारिश होती रही.

पढ़ेंः बाड़मेर में युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पिटाई कर पिलाया यूरीन, VIDEO वायरल

किसान अपनी उपज के नुकसान को लेकर चिंतित हैं. पहले भी किसानों ने कई बार मंडी अव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन हमेशा किसानों की बात अनसुनी हो जाती है. चेतावनी दी है कि अगर मंडी में शीघ्र व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आई और व्यापारियों की मनमानी नही रुकी तो बर्दाश्त नहीं करेंगे.

किसानों ने बताया कि व्यापारियों ने किसानों के लिए बने प्लेटफॉर्म पर अपना माल डालकर कब्जा जमाये हुए है. जिससे किसानों की उपज जमीन पर मिट्टी में खराब हो रहा है. वहीं, बारिश किसानों का माल भीग जाता है और व्यापारी मनमानी करते हुए ओने-पौने दाम में उपज की खरीद करते है. सवाल है कि व्यापारियों की मनमानी से परेशान किसानों के मुद्दे पर बोलने और उन्हें राहत देने वाला शायद कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.