जयपुर. राजस्थान के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार की ओर से 11 करोड़ 1 लाख 88 हजार रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए (Medal Winning Players in Rajasthan) लगातार प्रयासरत है. इस क्रम में राज्य सरकार की ओर से 11 करोड़ 1 लाख 88 हजार रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है. वहीं, राज्य में पहली बार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड की शुरूआत की गई है, जिसकी पुरस्कार राशि 7.50 लाख रुपए रखी गई है. इसी तरह महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड स्वरूप दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 5 हजार से 5 लाख रुपए किया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से गांव-ढ़ाणी में छिपी खेल प्रतिभाओं को तलाश कर तराशने के लिए खेल मंच देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल महापर्व का आयोजन किया गया. जिसमें पहली बार ग्राम पंचायत स्तर पर 30 लाख लोगों ने खेलों में अपनी भागीदारी निभाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया. इसी कड़ी में राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन भी 26 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रारम्भिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
वहीं, मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि आउट ऑफ टर्न पॉलिसी में ए, बी और सी श्रेणी में 229 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी (Sports Quota Government Jobs in Rajasthan) देने का कार्य किया गया है. साथ ही राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधितत्व करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में दो प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी राज्य सरकार की ओर से किया गया है.