जयपुर. जिले में छात्रसंघ चुनाव के नामों की घोषणा को लेकर बने सस्पेंस के बीच आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नाम की घोषणा कर दी है.
पढ़ेंः राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन, CM ने दिखाई हरी झंडी
एबीवीपी ने पदों की घोषणा के साथ ही अपना मैनिफेस्टो भी बताया. संगठन ने 30 मांगों का मैनिफेस्टो जारी किया. जिसमें मुख्य विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर विभागों की मूल सीटों में बढ़ोतरी करवाई जायेगी, एलएलएम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 55 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत करवाई जाएगी, शिक्षा विभाग के एमएड कोर्स व एमएसडब्ल्यू कोर्स को चालू करवाने सहित कई मांगे है.