जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आगामी 11 व 12 जनवरी को अखिल भारतीय (All India Presiding Officers conference) पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों जोर शोर से चल रही है. इस सम्मेलन के मद्देनजर विधानसभा भवन को सजाने का काम शुरू हो गया है. साथ ही देश भर से आने वाले अतिथियों का यहां राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया जाएगा. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सहित सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल होंगे. वहीं, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया धन्यवाद ज्ञापित करेंगे.
इस सम्मेलन का आयोजन विधानसभा के मुख्य हाल में होगा. साथ ही कार्यक्रम को अलग-अलग तीन सत्रों में विभक्त किया गया है. जिसमें लोकतंत्र, संसद और विधानमंडलों को प्रभावी बनाने को लेकर सार्थक चर्चा होनी है. सम्मेलन का समापन समारोह 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा. समापन (Rajasthan got hosting for fourth time) समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन के दौरान विधानसभा परिसर में एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. यह प्रदर्शनी संसद पुस्तकालय और राजस्थान विधानसभा पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में होगी. विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि संसदीय विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें इस प्रदर्शनी में उपलब्ध होंगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे.
इसे भी पढ़ें - पॉलिटिकल एजुकेशन का अभाव लोकतंत्र की बड़ी कमी : डॉ. सीपी जोशी
बता दें कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का यह 83वां सम्मेलन है, जो राजस्थान में ग्यारह सालों के बाद होने रहा है. इससे पहले राजस्थान में साल 2011 में यह सम्मेलन हुआ था. इसके साथ ही विधानसभाओं के सचिवों की 59वीं बैठक 10 जनवरी को यहां होगी. इस बैठक को लोकसभा के महासचिव (Rajasthan Legislative Assembly) उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चन्द्र मोदी संबोधित करेंगे. बैठक में संसद से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी. इधर, 13 जनवरी को देश के विभिन्न भागों से आने वाले अतिथियों को जयपुर शहर और उसके आसपास के विभिन्न पर्यटन स्थलों का अवलोकन करवाया जाएगा.