जयपुर. दीपावली के त्यौहार पर लोग जल्दी घर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा का विकल्प चुन रहे (Plane Tickets Price for Diwali) हैं. वहीं आम लोगों के लिए हवाई यात्रा का विकल्प जेब पर भारी पड़ रहा है. इसका कारण है हवाई जहाजों का किराया, जो फिलहाल आसमान छू रहा है. दीपावली पर मौके का फायदा उठाकर एयरलाइंस कंपनियां चांदी कूट रही है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे समेत अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए दोगुने से अधिक किराया वसूला जा रहा है.
दिवाली से पहले की उड़ानों में किराए में जबरदस्त उछाल है. दिल्ली, मुंबई के लिए जयपुर से रोजाना 7 से 8 उड़ानें संचालित हो रही हैं. इसके बावजूद भी किराया आसमान छू रहा है. 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मुंबई से जयपुर का न्यूनतम किराया 13000 रुपए है. अन्य शहरों के भी यही हालत हैं. जयपुर से कोलकाता का किराया 14000 रुपए तक पहुंच गया है. अन्य दिनों में यह टिकट 6000 रुपए के आसपास आसानी से उपलब्ध हो जाते थे.
पढ़ें. Jodhpur News: जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट से ज्यादा ट्रेन के ऑप्शन
दोगुने से ज्यादा वसूले जा रहे दाम : एयरलाइंस कंपनी के प्रतिनिधियों की मानें तो किराए की स्लैब हर बार तय (Airlines Charging more than Double Price) नहीं होती. कई बार यह अधिक होती है. जयपुर से जाने के साथ ही आने का किराया भी महंगा हो गया है. बड़े महानगर बेंगलुरु से जयपुर आने के लिए किराया 16000 तक पहुंच चुका है. जबकि आम दिनों में यह किराया 7500 के बीच रहता है.
मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद शहरों से जयपुर आगमन के लिए यात्रियों को (Plane Tickets price During Festive) किराया अधिक चुकाना पड़ रहा है. 20 से 23 अक्टूबर तक जयपुर आने के लिए हवाई किराया ज्यादा लग रहा है. वापस जाने के लिए यात्रियों को मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता जाने के लिए 12000 रुपए से अधिक का किराया चुकाना पड़ सकता है. धनतेरस के दिन शनिवार को भी जयपुर आने वाले यात्रियों को मोटा किराया देना पड़ सकता है.
22 अक्टूबर को मुंबई से जयपुर का न्यूनतम किराया इंडिगो एयरलाइंस का 18333 रुपए है. वहीं एयर एशिया का किराया 20407 रुपए, विस्तारा एयरलाइन का किराया 22323 रुपए है. जबकि आम दिनों में मुंबई से जयपुर आने का किराया 5500 से 6500 रुपए रहता है. वहीं बेंगलुरु से जयपुर का न्यूनतम किराया 20599 रुपए है. अन्य दिनों में यह किराया 8000 रुपये से अधिक होता है. पुणे से जयपुर के लिए न्यूनतम किराया 22848 रुपए, चेन्नई से जयपुर के लिए किराया 24733 रुपए, हैदराबाद से जयपुर के लिए 14242 रुपये से लेकर 16132 रुपए है. अहमदाबाद से जयपुर के लिए किराया 11570 रुपए से लेकर 20915 रुपए है.