जयपुर. राजस्थान में एक ओर पुरुषों के लिए अग्निवीर सैनिक भर्ती प्रक्रिया चल रही है, तो दूसरी ओर अब 14 से 20 दिसंबर तक महिला अग्निवीर की भर्ती रैली आयोजित होने जा रही है. महिलाओं के लिए भर्ती 14 से 20 दिसंबर तक की (Agniveer Female Bharti in Jodhpur from Dec 14) जाएगी.
आपको बता दें कि जयपुर मुख्यालय भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निपथ योजना के तहत मुख्यालय दक्षिणी कमान के सहयोग से राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में 28 नवंबर से 22 दिसंबर तक भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. भर्ती रैली जोधपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और नागौर जिलों के अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी और अग्निवीर टीडीएन (8वीं और 10वीं) उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है.
पढ़ें: जोधपुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली आज से शुरू, 6 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग
इसके साथ ही राजस्थान के सभी जिलों के महिला उम्मीदवारों लिए अग्निवीर महिला रैली राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में 14 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन पंजीकरण पुरुषों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर और महिलाओं के लिए 9 से 7 सितंबर 2022 तक किया गया था. पुरुषों के लिए कुल 59263 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया और 27057 महिला उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया.