ETV Bharat / state

पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी का चाकसू प्रधान पद पर हुआ मनोनयन - चाकसू पंचायत समिति प्रधान

चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगंता देवी के निलंबन के बाद पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी को प्रधान पद पर मनोनीत किया गया है.

After Uganta Devi suspended from Pradhan post, Gulab Devi nominated as pradhan
पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी का चाकसू प्रधान पद पर हुआ मनोनयन
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:16 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू प्रधान उगंता देवी के निलंबन के बाद पंचायतीराज विभाग ने पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी का प्रधान पद पर मनोनयन किया है. पंचायतीराज विभाग के आगामी आदेशों तक गुलाब देवी के प्रधान पद पर मनोनयन के आदेश दिए गए हैं. आदेशों की अनुपालना में विकास अधिकारी ने गुलाब देवी को चाकसू पंचायत समिति प्रधान पद का चार्ज संभलाया है.

गुलाब देवी के प्रधान बनने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. उन्होंने प्रधान गुलाब देवी का स्वागत किया और बधाई दी. बता दें कि वार्ड संख्या 3 से पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी कांग्रेस से प्रधान पद की उम्मीदवार रही थीं. लेकिन वे 1 मत से हार गई थी और उगंता देवी जीत गई थी. बाद में प्रधान उगंता देवी के पति द्वारा दुर्व्यवहार और कमीशनखोरी की शिकायत के आधार पर पंचायतीराज विभाग ने उगंता देवी को प्रधान पद से निलंबित करने का आदेश जारी किया था.

पढ़ें: चाकसू पंस प्रधान उगंता देवी निलंबित, पति पर कमीशनखोरी के आरोप

यह था पूरा मामलाः दरअसल गत 4 अगस्त को पंचायतीराज विभाग ने एक आदेश जारी चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगंता देवी चौधरी को निलंबित कर दिया था. जानकारी के अनुसार प्रधान पति बद्रीनारायण चौधरी के खिलाफ सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों से विकास कार्य स्वीकृत करवाने की ऐवज में कमीशन की मांग करने की शिकायत की थी. वहीं बद्रीनारायण पर कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने के भी आरोप लगे थे.

पढ़ें: पंचायत समिति सपोटरा में भाजपा प्रधान निलंबित, कांग्रेस समर्थित को दिया चार्ज

इस मामले में शिकायत करीब एक साल पहले पंचायतीराज विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई थी. इस केस में विभागीय जांच जारी थी. विभाग की शुरुआती जांच में प्रधान पति पर लगाए गए सभी आरोप सत्य साबित हुए है. ऐसे में विभाग ने पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत प्रधान उगंता देवी के निलंबन के आदेश जारी किए गए. निलंबित प्रधान उगंता देवी भाजपा से चाकसू पंचायत समिति की प्रधान निर्वाचित हुई थीं.

चाकसू (जयपुर). चाकसू प्रधान उगंता देवी के निलंबन के बाद पंचायतीराज विभाग ने पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी का प्रधान पद पर मनोनयन किया है. पंचायतीराज विभाग के आगामी आदेशों तक गुलाब देवी के प्रधान पद पर मनोनयन के आदेश दिए गए हैं. आदेशों की अनुपालना में विकास अधिकारी ने गुलाब देवी को चाकसू पंचायत समिति प्रधान पद का चार्ज संभलाया है.

गुलाब देवी के प्रधान बनने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. उन्होंने प्रधान गुलाब देवी का स्वागत किया और बधाई दी. बता दें कि वार्ड संख्या 3 से पंचायत समिति सदस्य गुलाब देवी कांग्रेस से प्रधान पद की उम्मीदवार रही थीं. लेकिन वे 1 मत से हार गई थी और उगंता देवी जीत गई थी. बाद में प्रधान उगंता देवी के पति द्वारा दुर्व्यवहार और कमीशनखोरी की शिकायत के आधार पर पंचायतीराज विभाग ने उगंता देवी को प्रधान पद से निलंबित करने का आदेश जारी किया था.

पढ़ें: चाकसू पंस प्रधान उगंता देवी निलंबित, पति पर कमीशनखोरी के आरोप

यह था पूरा मामलाः दरअसल गत 4 अगस्त को पंचायतीराज विभाग ने एक आदेश जारी चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगंता देवी चौधरी को निलंबित कर दिया था. जानकारी के अनुसार प्रधान पति बद्रीनारायण चौधरी के खिलाफ सरपंच और पंचायत समिति सदस्यों से विकास कार्य स्वीकृत करवाने की ऐवज में कमीशन की मांग करने की शिकायत की थी. वहीं बद्रीनारायण पर कर्मचारियों से गलत व्यवहार करने के भी आरोप लगे थे.

पढ़ें: पंचायत समिति सपोटरा में भाजपा प्रधान निलंबित, कांग्रेस समर्थित को दिया चार्ज

इस मामले में शिकायत करीब एक साल पहले पंचायतीराज विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई थी. इस केस में विभागीय जांच जारी थी. विभाग की शुरुआती जांच में प्रधान पति पर लगाए गए सभी आरोप सत्य साबित हुए है. ऐसे में विभाग ने पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत प्रधान उगंता देवी के निलंबन के आदेश जारी किए गए. निलंबित प्रधान उगंता देवी भाजपा से चाकसू पंचायत समिति की प्रधान निर्वाचित हुई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.