जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलो ने हाल ही एक इंटरव्यू में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को 'गद्दार' कह दिया था. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस के संगठन महामंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल के साथ एक बैठक में शामिल (Gehlot Pilot face to face in meeting in Jaipur) होंगे.
पायलट और गहलोत के साथ बैठने का ये मौका होगा भारत जोड़ो यात्रा के लिए 29 नवंबर को होने वाली राजस्थान कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक. इस बैठक में वेणुगोपाल संग पायलट-गहलोत नजर आएंगे. वैसे तो केसी वेणुगोपाल की इस बैठक को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन गहलोत के इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार बताते के बाद दोनों नेता इस दौरान आमने-सामने होंगे. राजनीतिक हलकों में यह भी चर्चा है कि गहलोत और पायलट दोनों से भी केसी वेणुगोपाल चर्चा कर सकते हैं.
पढ़ें: गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी
राहुल के बयान से वेणुगोपाल की मुश्किलें आसान: केसी वेणुगोपाल मंगलवार को जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक लेंगे. इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें पायलट-गहलोत की तल्ख्यिां सामने आएंगी और वेणुगोपाल को इससे दो-चार भी होना पड़ेगा. लेकिन राहुल गांधी के सोमवार को दिए बयान ने वेणुगोपाल की मुश्किलें आसान कर दी हैं. राहुल ने कहा था कि पायलट और गहलोत दोनों पार्टी की एसेट हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद वेणुगोपाल की मुश्किलें काफी हद तक आसान हो गई हैं. अब उन्हें इस मुद्दे पर कोई खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें: गहलोत के पायलट को गद्दार कहे जाने पर बोले राहुल- दोनों पार्टी के एसेट...
गले मिल सकते हैं, दिल मिलना मुश्किल: अब तक जिस तरह से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों के कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं को साथ लेकर चले हैं, जिनमें जबरदस्त राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है. राजस्थान में भी राहुल गांधी कुछ वैसा ही कर सकते हैं और गहलोत और पायलट दोनों ही नेताओं को गले मिला सकते हैं. लेकिन अन्य राज्यों में कांग्रेस नेताओं में आपसी प्रतिद्वंद्विता है, कटुता नहीं है. इसके उलट राजस्थान में स्थितियां बता रही हैं कि दोनों नेताओं में आपसी कटुता है. ऐसे में संभव है कि राहुल गांधी दोनों नेताओं को गले तो मिलवा दें, लेकिन दोनों के दिल मिल जाएं, यह मुश्किल नजर आता है.
पढ़ें: पायलट पर गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान से बवाल, खिलाड़ी लाल बैरवा ने कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने 25 सितंबर को राजस्थान में विधायक दल की बैठक नहीं होने और विधायकों के इस्तीफे दिए जाने से नाराज होकर राजस्थान के प्रभारी पद छोड़ने के लिए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख दिया है. उन्होंने राजस्थान से दूरी भी बना ली है. राहुल की यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बनाई गई राजस्थान की कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक लेने 29 नवंबर को जयपुर पहुंच रहे हैं.